पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में दीक्षांत परेड का आयोजन

मेरठ समेत 33 जिलों के प्रशिक्षुओं को दिलायी गई शपथ

मेरठ। यूपी पुलिस को 517 नये दारोगा मिल गये। हापुड़ रोड स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आयोजित भव्य दीक्षांत परेड समारोह में सोमवार को सभी को शपथ दिलायी गयी। प्रशिक्षण पूरा करके शपथ ग्रहण करने वालों में मेरठ समेत 33 जिलों के उप निरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती वर्ष-11 के प्रशिक्षु कैडेट्स शामिल हैं।

दीक्षांत परेड का आयोजन

दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन सुबह 7:30 बजे किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश गोपाल गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी मेरठ रेंज रामकुमार वर्मा व एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी रहे। डीआईजी एवं पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि समेत सभी का स्वागत किया।

पासिंग आउट परेड में जज्बा

सुबह आठ बजे मुख्य अतिथि व पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण गोपाल गुप्ता को परेड द्वारा मान प्रणाम ग्रहण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य के साथ परेड का निरीक्षण किया। तदुपरांत पासिंग आउट परेड हुई। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली। परेड के दौरान पास आउट होने वाले 517 कैडेट्स को कुल 10 टोलियों में विभाजित किया गया था। प्रथम टोली का नेतृत्व उप निरीक्षक कैडेट अनुज कुमार, द्वितीय धर्मेन्द्र सिंह, तृतीय अमित कुमार, चतुर्थ विक्रम सिंह, पंचम तेज बहादुर सिंह, षष्ठम सौरभ शर्मा, सप्तम सोनपाल सिंह, अष्टम सूरजमल, नवम राहुल कादयान एवं दसवीं टोली का नेतृत्व उप निरीक्षक कैडेट अशोक कुमार ने किया।

चुनौतियों से निपटना होगा

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पुलिस को नई चुनौतियों से निपटने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। उन्होंने प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी उप निरीक्षकों के अपने मिशन में विजयी होने की कामना की। इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के एसपी अशोक कुमार, डिप्टी एसपी ज्ञानवती तिवारी व वंदना मिश्र आदि भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। संचालन केके शर्मा ने किया।