-सर्राफा व्यापारी टैक्स चोरी कर कार से ले जा रहे थे हाथरस

-बाबूपुरवा में वाहन चेकिंग में धरे गए, जुर्माना वसूला गया

KANPUR : बाबूपुरवा में मंगलवार की रात को पुलिस ने चार सर्राफा कारोबारी को करीब 8भ् किलो चांदी के साथ पकड़ा। वे कार से चांदी को लेकर हाथरस जा रहे थे, लेकिन वे वाहन चेकिंग में फंस गए। वे पुलिस को चांदी से संबंधित कोई पेपर नहीं दिखा पाए। सूचना पर सेल्स टैक्स अधिकारियों ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो टैक्स चोरी का मामला सामने आया। इसी तरह पुलिस ने एक और कारोबारी को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस को भ्भ् सबमर्सिबल पम्प बरामद हुए। इनकम टैक्स की टीम ने कारोबारियों से जुर्माने की रकम जमा करने का बाद उन्हें छोड़ दिया।

नहीं दिखा पाए पेपर

हाथरस के विशावर इलाके में रहने वाले राजवीर सिंह सर्राफा व्यापारी है। वो मंगलवार को रिश्तेदार मुकेश, मुन्नालाल और राम प्रकाश के साथ कानपुर आए थे। उन्होंने यहां से टैक्स चोरी करने की नियत से 8फ्.क्भ् किलो चांदी दो नम्बर से खरीदी। जिसकी कीमत करीब फ्ख् लाख रुपए है। वे देर रात को चांदी को कार में रखकर वापस हाथरस जाने के लिए निकले थे कि बाबूपुरवा के पास वाहन चेकिंग में वे फंस गए। एसओ रायपुरवा में उनकी गाड़ी की तलाशी ली, तो उससे चांदी बरामद हो गई। उन्होंने चांदी की खरीद के पेपर मांगे, तो वे पुलिस को कोई पेपर नहीं दिखा पाए। एसओ ने शक होने पर सेल्स टैक्स अधिकारियों को सूचना दी, तो उन्होंने मौके पर जाकर पूछताछ की। जिसमें टैक्स चोरी का पोल खुल गया। अधिकारियों ने सर्राफ से करीब क्फ् लाख रुपए जुर्माना जमा करवाने के बाद उन्हें छोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो कार को रोककर तलाशी ली, तो उससे भ्भ् सबमर्सिबल पम्प बरामद हुए। पुलिस कार मालिक फरीदाबाद के जवाहर कालोनी निवासी मिक्का सिंह से पूछताछ की, तो वो भी सबमर्सिबल पम्प से संबंधित कोई पेपर नहीं दिखा पाए। पुलिस की सूचना पर सेल्स टैक्स टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ की, तो उसमें भी टैक्स चोरी का मामला सामना आया। उसने सेल्स टैक्स की टीम ने 80 हजार रुपए जुर्माना जमा करवाया।