एसआईटी ने किया था कार्डो का सत्यापन

पूर्व विधायक की शिकायत पर हो रही थी जांच

Meerut। पूर्व शहर विधायक लक्ष्मीकांत की शिकायत पर पूरे प्रदेश में राशन कार्डो के सत्यापन का आदेश शासन ने दिया था, लेकिन मेरठ सहित अनेक स्थानों पर शासन ने एसआईटी को जांच करने के आदेश दिए थे। शासन के आदेश पर मेरठ में एसआईटी की टीम ने घर-घर जाकर राशन कार्डो का सत्यापन किया था, जिसमें 55 हजार राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए। फिलहाल इस मामले में एसआईटी की टीम बयान दर्ज करने में जुटी हुई है।

5.47 लाख राशन कार्ड

55 हजार राशन कार्ड निरस्त हुए

4.92 लाख शेष राशन कार्ड

2399651 यूनिट

9227 अंत्योदय राशन कार्ड

2 रुपये किलो मिलता है गेंहू

3 रुपये किलो चावल

35 किलो प्रति राशन कार्ड खाद्यान्न

मेरठ में एसआईटी ने राशन कार्डो का सत्यापन किया था, जिसमें 55 हजार राशन कार्ड निरस्त किए गए थे। शेष अब करीब पांच लाख राशन कार्ड मेरठ में है।

विकास गौतम, जिला आपूर्ति अधिकारी मेरठ