- जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों पुरानी योजनाओं की लापरवाही उठाई

- कई कार्यो में लापरवाही की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के आदेश

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार के दुग्ध और जिला योजना के प्रभारी मंत्री राममूर्ति वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई। जीडीए सभागार में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 55681 लाख रुपये का अनुमोदन हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला योजना के प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तिय वर्ष में पांच-छह महीने का समय है। सभी विभाग आवंटित धन के सापेक्ष कार्य शुरू कर दें।

हुई है लापरवाहियां

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पिछले कार्य योजना में जो लापरवाहियां हुई हैं। सीडीओ उनकी जांच कर कार्रवाइयां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। इसलिए विधायकों 100-100 नए हैंडपंप और 100-100 रिबोर कराने को दिए गए हैं। विधायकों से एक सप्ताह में प्रस्ताव मांगा गया है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पिछले कार्य योजनाओं में की गई लापरवाहियों की शिकायत भी की। जिस पर डीएम ओएन सिंह ने एक-एक कर जांच करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव, सीडीओ मन्नान अख्तर, जिले के सभी विधायक, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विकास कार्य को विभागों को मिले धन

विभाग धन

गन्ना छह लाख

कृषि 20 लाख

लघु और सीमांत किसानों की सहायता को 591 लाख

पशुपालन विभाग 294 लाख

दुग्ध विकास को 216 लाख

वन विभाग 1019 लाख

ग्राम विकास 540 लाख

भूमि विकास एवं जल संसाधन 120 लाख

रोजगार कार्यक्रम 3894 लाख

पंचायती राज 1171 लाख

राजकीय लघु सिंचाई 311 लाख

अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत 110 लाख

सड़क और पुल 16601 लाख

पर्यटन 145 लाख

प्राथमिक शिक्षा 3328 लाख

माध्यमिक शिक्षा 1302 लाख

चिकित्सा 990 लाख

ग्रामीण पेयजल 1680 लाख

ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम 1626 लाख

ग्रामीण आवास योजना 9993 लाख

समाज कल्याण 4047 लाख