- वीसी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए लिया एक्शन

-प्रैक्टिकल एग्जाम में घालमेल करने वाले 100 कॉलेज को नोटिस भेजा था

KANPUR: सीएसजेएमयू के 58 कॉलेजों का नाम प्रैक्टिकल एग्जाम के सेंटर्स की लिस्ट हटा दिया गया है। ये कार्रवाई डिग्री कॉलेजों में प्रैक्टिकल एग्जाम में किए जा रहे 'खेल' के पकड़े जाने के बाद की गई है। मालूम हो कि यूनिवर्सिटी ने करीब 100 डिग्री कॉलेजों में गड़बड़ी पकड़ी थी। इस मैटर पर एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी, जिसने कि इन कॉलेजों के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। यूनिवर्सिटी प्रशासन को अभी तक जिन 58 कॉलेजों के प्रिंसिपल से कोई जवाब नहीं मिला, उन कॉलेजों को विवि प्रशासन ने सेंटर नहीं बनाया। इन कॉलेजों में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।

जनवरी के लास्ट वीक से प्रैक्टिकल

सीएसजेएमयू एडमिनिस्ट्रेशन एनुअल एग्जाम की तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है। वाइस चांसलर प्रो जेवी वैशम्पायन ने प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी के लास्ट वीक से कंडक्ट कराने की तैयारी की है। इसी वीक में यूपी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट विनय त्रिवेदी ने वीसी से एग्जाम के शेड्यूल पर लंबा डिस्कशन किया था। विनय त्रिवेदी ने बताया कि कुलपति ने प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी के लास्ट वीक से कंडक्ट कराने की बात कही।

42 कॉलेजों ने दिया जवाब

लास्ट इयर प्रैक्टिकल एग्जाम लेने वाले प्रोफेसर्स की लिस्ट में करीब 24 से ज्यादा ऐसे प्रोफेसरों के नाम यूनिवर्सिटी ने आईडेंटीफाई किए हैं, जो कि प्रैक्टिकल एग्जाम लेने के लिए कॉलेज कैंपस नहीं गए। मा‌र्क्स लिस्ट अपने घर पर मंगवाकर बाहर फोटो करवाकर कोरम पूरा कर लिया। ऐसे प्रैक्टिकल एग्जाम करीब 100 कॉलेजों में हुए थे। यूनिवर्सिटी ने जब मैटर पकड़ा तो एक्सपर्ट की कमेटी बनाकर जांच कराई। इसके बाद इन कॉलेजों को नोटिस भेज दिया। 42 कॉलेजों ने नोटिस का जवाब दे दिया है, लेकिन 58 कॉलेजों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है।

'प्रैक्टिकल एग्जाम में घालमेल करने वाले कॉलेजों को नोटिस भेजा गया था। अभी तक 58 कॉलेजों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। यही वजह है आगामी प्रैक्टिकल एग्जाम में इन कॉलेजों को प्रैक्टिकल सेंटर नहीं बनाया गया है। जवाब मिलने के बाद ही कॉलेजों में प्रैक्टिकल सेंटर बनाया जाएगा वह भी जब संतोषजनक उत्तर होगा.'

- प्रो जेवी वैशम्पायन, वाइस चांसलर सीएसजेएमयू