दतिया पुलिस कंट्रोल रूम के इंचार्ज एमके द्विवेदी ने बीबीसी को बताया कि इस नौका में माझी समाज के लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि नदी में बह गए लोगों की तलाश जारी है.

द्विवेदी के अनुसार नदी से छह बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार नौका में लगभग 25 लोग सवार थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदी में बह गए लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये लोग अपने रिश्तेदारों के यहां से लौट रहे थे.

स्थानीय पत्रकार एस नियाज़ी के अनुसार हादसे के बाद 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश की जा रही है.

लांच क्षेत्र के थाना प्रभारी वी सातनकर के अनुसार, "नाव काफी पुरानी थी और इसमें ज़्यादा लोग चढ़ गए थे जिससे इसमें पानी भरने लगा. इसके बाद नाव डगमगाकर पलट गई. हादसे के बाद कुछ लोग तैरकर बाहर भी आए. लापता लोगों की तलाश की जा रही है."

International News inextlive from World News Desk