PATNA : एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। मिथिलांचल में आतंक बन चुके कुख्यात शमीम गैंग पर एसटीएफ ने अपना शिकंजा कसा है। गैंग के सरगना मो। शमीम समेत म् कुख्यात अपराधियों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों की टोह में एसटीएफ की टीम पिछले कई दिनों से लगी थी। एसपी निलेश कुमार के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही थी। जैसे ही अपराधियों के समस्तीपुर के वारिस नगर में जुटे होने की सूचना मिली, वैसे ही टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। मौके से गैंग के सरगना मो। शमीम, पवन राय, उत्तम राय, चांद मोहम्मद, सिकंदर राय और मनीष को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक कार्रबाईन, दो पिस्टल, ब् कट्टा और फ्0 गोली बरामद की गई।

- इन जगहों पर लूट की थी प्लानिंग

मो। शमीम अपने गुर्गो के साथ एक के बाद एक लूट की तीन सीरियल वारदातों को अंजाम देने की प्लानिंग में था। समस्तीपुर पुल के पास सोना लेकर आने के दौरान शोभा ज्चेलर्स के मालिक के साथ लूट की तैयारी थी। फिर कल्याणपुर थाना के तहत बैंक जाते वक्त पेट्रोल पंप के कैशियर से कैश लूट की तैयारी थी। इसके बाद दरभंगा में श्याम चौक के पास स्थित गैस एजेंसी से कैश लूटने के फिराक में थे ये अपराधी।

- दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

इस गैंग के अपराधियों के खिलाफ कई समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिलों के अलग-अलग थानों में डकैती, लूट और हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मो। शमीम पर एक दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज है। जबकि इसके राइट हैंड पवन राय के खिलाफ डेढ़ दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके आतंक से बिजनेसमैन काफी डरे हुए थे।