छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में चल रहे जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन लौहनगरी के लोगों ने कई फिल्मों का लुत्फ उठाया। सुबह 11 बजे 6 शार्ट फिल्म दिखाई गई। जिसमें हिरोशिमा, जेन एक्स 01, रुपर्सट्रे, टी स्पून, द राइट ग्लास और विथ्या थी। इसके बाद दोपहर एक बजे महेश पैलूर निर्देशित फिल्म ब्राह्मी ए बुल्स का लोगों ने लुत्फ उठाया। दोपहर तीन बजे द डिसिडेंट्स फिल्म का लोगों ने आनंद लिया। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे महेश भट्ट की निर्देशित और संजय दत्त, पूजा भट्ट की फिल्म सड़क को दिखाया गया। समारोह के दूसरे दिन का अंत शूजीत सरकार निर्देशित और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म पीकू से किया गया।

संडे को दिखाई जाएंगी ये फिल्में

-सुबह 11 बजे : फिल्म 'मैंने प्यार किया' (¨हदी, 195 मिनट, निर्देशक सूरज बड़जात्या)

-दोपहर 2.30 बजे : फिल्म 'बागबान' (¨हदी, 181 मिनट, निर्देशक रवि चोपड़ा)

-शाम 5.30 बजे : फिल्म 'छोटोदेर छोबि' (बंगाली, 118 मिनट, निर्देशक कौशिक गांगुली)

-शाम 7.30 बजे : फिल्म 'फाइनल मैच' (¨हदी, 125 मिनट, निर्देशक संतोष बादल)

लोयला स्कूल को मिला न्यू फेसी ऑडिटोरियम

लोयोला स्कूल परिसर में बेहतरीन ऑडिटोरियम बनाया गया है, जिसका उद्घाटन शनिवार को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने किया। उन्होंने कहा कि अब स्कूल में सिर्फ शिक्षा देना नहीं रह गया है, बल्कि भविष्य के मार्गदर्शक और नेतृत्व भी पैदा करने की चुनौती है। उदघाटन समारोह में स्कूल के स्टूडेंट्स कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीब दो घंटे की प्रस्तुति 'सतरंग' की शुरुआत इंग्लिश सांग पर डांस से हुई, तो इसी क्रम में ¨हदी फिल्मों के सदाबहार रोमांटिक गीत, संथाली, राजस्थानी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी लोकनृत्य का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। इससे पूर्व लोयोला पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखाई गई।