- न्यूरो साइंस सेंटर में न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी कोर्स में 3-3 सीटों के लिए शासन ने दिया इसेंशिएलिटी सर्टिफिकेट

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉॅलेज में बने प्रदेश के पहले न्यूरो साइंस सेंटर में सुपरस्पेशिएलिटी कोर्सेस शुरू करने के लिए शासन ने सहमति दे दी है। न्यूरो सर्जरी में एमसीएच की 3 सीटें व न्यूरोलॉजी में डीएम की 3 सीटों के लिए शासन ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को इसेंशिएलिटी सर्टिफिकेट जारी कर दिया है.मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.नवनीत कुमार ने बताया कि न्यूरो सर्जरी में एमसीएच की डिग्री अभी प्रदेश के 4 संस्थानों से ही मिल रही है। पूरे प्रदेश में इसकी अभी 12 सीटें ही हैं.जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज अब प्रदेश का पांचवां संस्थान होगा जहां से यह डिग्री मिलेगी। उन्होंने बताया कि न्यूरोलॉजी में डीएम की भी पूरे प्रदेश में 13 ही सीटें है। न्यूरोलॉजी में डीएम की डिग्री अभी सिर्फ एसजीपीजीआई, केजीएमयू और आरएमएल जैसे संस्थानों में ही मिलती है। न्यूरो साइंस सेंटर की स्थापना के बाद से इसे आगे बढ़ाने के लिए यह सरकार का बड़ा फैसला है। जिसका आने वाले समय में फायदा भी दिखाई पड़ेगा।