हैंड क्रीम:

सुबह शाम हाथों पर हैंड क्रीम लगाने से आपकी त्वचा हमेशा सदाबहार रहेगी। यह क्रीम केवल हाथों के लिए ही बनाई गई है।

सन ब्लॉक:

धूप में निकलने से पहले सनब्लॉक क्रीम का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। इससे त्वचा पर धूप का असर नही होगा।

नींबू फायदेमंद:

घर पर हाथों में नीबू रंगडने से भी धूप से काली हुई त्वचा काफी अच्छे से ग्लो करती है। रात के समय लगाने से काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है।

बेसन,नमक भी:

नींबू के रस में शक्कर और नमक के साथ ही बेसन और दही का मिश्रण भी बेहतर भी लगाने से हाथों में साइन आता है।

मेनी क्योर:

पार्लर में जाकर मेनीक्योर करवाते रहने से भी सन टैनिंग का असर ज्यादा नहीं दिखता है।

गुलाबजल:

गुलाब जल, ग्िलसरीन के मिश्रण से भी हाथों पर धीरे धीरे मसाज करने पर फायदा मिलता है।

inextlive from Health Desk

inextlive from News Desk