- वायरल अपर रेस्पेरेटरी इंफे1शन से पीडि़त हो रहे बच्चे, ओपीडी आ रहे हर दूसरे बच्चे को प्रॉ4लम

- बालरोग अस्पताल की ओपीडी में ब्रां1यूलाइटिस, निमोनिया की प्रॉ4लम 5ाी बढ़ी, नार्मल बच्चों को 5ाी कराना पड़ रहा नेबोलाइज

KANPUR: बीते एक महीने से शहर में बढ़े पॉल्यूशन का शिकार सबसे ज्यादा बच्चे हो रहे हैं। हैलट के बालरोग अस्पताल में एडमिट बच्चों के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। 2ातरनाक पॉल्यूशन ने 60 फीसदी बच्चों के लंग्स को 2ाराब कर दिया है। बालरोग अस्पताल के डॉ1टर्स के मुताबिक बीते 20 दिनों से ओपीडी और इनडोर में जो बच्चे आ रहे हैं उनमें से हर दूसरे बच्चे को रेस्पेरेटरी इंफे1शन, ब्रां1यूलाइटिस, निमोनिया की प्रॉ4लम है। ऐस में बड़ी सं2या में बच्चों को नेबोलाइज कराने की सलाह दी जा रही है।

रेस्पेरेटरी इंफे1शन के शिकार

बालरोग वि5ाग के प्रो। एके आर्या ने बताया कि ओपीडी में हर रोज 200 से ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। इनमें से 60 फीसदी बच्चों में सर्दी, जुकाम, बु2ार के अलावा गले में दर्द जैसी समस्या 5ाी है। बीते कई दिनों से पॉल्यूशन के साथ मौसम के जो मिजाज हैं। वह इसकी बड़ी वजह है। 2ास तौर पर सुबह के वक्त पॉल्यूशन का जो स्तर है, वह स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए 2ासी दिक्कत पैदा कर रहा है।

वायरल अपर रेस्पेरेटरी इंफे1शन के लक्षण

- नाक बहना, छींक आना, सीने में जकड़न महसूस होना, गले में दर्द, 2ाराश होना, बु2ार

-------------------

बचाव के उपाय-

-स्वच्छता का 2ास ध्यान र2ो, 2ाुली जगहों पर छींकने या 2ांसते वक्त रूमाल का प्रयोग करें

- प्रदूषित वातावरण से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध कर निकले

-स्मोकिंग से बचें, जिस दिन कोहरा हो तो सुबह के वक्त ज्यादा मेहनत करने से बचें

- नियमित व्यायाम जरूर करें ,सर्दी जुकाम होने पर सीधे मेडिकल स्टोर से दवा 2ारीदने से बचें

- नमक और गरम पानी का गरारा करें, पीने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें

-------------------