राज्य स्तरीय 63वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर दूसरे व इलाहाबाद रहा तीसरे स्थान पर

सीनियर बालिका वर्ग में इलाहाबाद की अंजली पटेल व जूनियर बालिका वर्ग में फैजाबाद की अंतिमा पाल को मिला व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब

समापन अवसर पर पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने खिलाडि़यों को पुरस़्कृत करके बढ़ाया हौसला

ALLAHABAD: मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चल रही 63वीं राज्य स्तरीय विद्यालयीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक 104 अंक से वाराणसी टॉप रहा। जबकि 85 अंक के साथ सहारनपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मेजबान इलाहाबाद को 77 अंकों के साथ तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब सीनियर बालिका वर्ग में इलाहाबाद की अंजली पटेल व जूनियर वर्ग मे फैजाबाद कीं अंतिमा पाल के नाम रहा। मंडल वार विजेता खिलाडि़यों को समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रेदश के महिला व परिवार कल्याण और मातृत्व एवं बाल कल्याण, पर्यटन मंत्री डॉ। रीता बहुगुणा जोशी ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया।

छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा मन

पर्यटन मंत्री ने कहा कि खिलाडि़यों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खेल का बजट 1500 से बढ़ा कर 1950 करोड़ कर दिया है। यूपी में खिलाडि़यों का विकास हो इसके लिए खिलाड़ी को ही विभाग का मंत्री बनाया गया है। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय ने की। विशिष्ट अतिथि अपर शिक्षा निदेशक रमेश कुमार रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद माया निरंजन ने अतिथियों का स्वागत किया। उप शिक्षा निदेशक चतुर्थ मंडल इलाहाबाद ने आयोजन पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व जगत तारन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, मेरीवानामेकर ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज व ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज, क्रास्थवेट ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, रामादेवी बालिका इंटर कॉलेज और बीबीएस इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

विभिन्न खेलों में इन्होंने प्राप्त किया स्थान

सीनियर बालक वर्ग

खेल मंडल खिलाड़ी स्थान

400मी। रेस देवीपाटन इंद्रकांत प्रथम

अलीगढ़ विराट यादव द्वितीय

कानपुर संदीप वर्मा तृतीय

5 किमी पैदल चाल वाराणसी रोशन कुमार पटेल प्रथम

मिर्जापुर अजीत कुमार द्वितीय

वाराणसी अजय कुमार यादव तृतीय

हैमर थ्रो इलाहाबाद अलीमुद्दीन प्रथम

इलाहाबाद फारुख अहमद द्वितीय

फैजाबाद धीरज मिश्र तृतीय

-------- जूनियर बालक वर्ग--------

400 मी। रेस सहारनपुर नौमान प्रथम

सहारनपुर रितिक कुमार द्वितीय

इलाहाबाद प्रतीक यादव तृतीय

5किमी पैदल चाल वाराणसी बजरंगी प्रजापति प्रथम

सहारनपुर फरमान अली द्वितीय

वाराणसी अंचल विश्वकर्मा तृतीय

सब जूनियर बालक वर्ग

400 मी रेस वाराणसी श्याममिलन बिंद प्रथम

सहारनपुर विजय कश्यप द्वितीय

स्पो‌र्ट्स कॉलेज सैफई अजीत कुमार मौर्य तृतीय

सीनियर बालिका वर्ग

400 मी। रेस सहारनपुर कविता प्रथम

लखनऊ शिखा गुप्ता द्वितीय

सहारनपुर राखी तृतीय

5किमी पैदल चाल मिर्जापुर आरती प्रथम

आगरा ज्योत्सना द्वितीय

वाराणसी रीना देवी तृतीय

जूनियर बालिका वर्ग

400 मी। रेस सहारनपुर सोमना प्रथम

फैजाबाद शिवांकी अवस्थी द्वितीय

लखनऊ अनामिका देवी तृतीय

सब जूनियर बालिका वर्ग

400 मी। रेस लखनऊ पायल प्रथम

वाराणसी रोशनी यादव द्वितीय

इलाहाबाद ममता देवी तृतीय