मोबाइल से प्यार करने में दुनिया में सबसे आगे हिंदुस्तानी

हाल ही में की गई एक इंटरनेशनल रिसर्च के मुताबिक मोबाइल फोन की चाहत के मामले में हिंदुस्तानी लोग सबसे आगे हैं। क्योंकि जहां दुनिया भर के 61 परसेटं लोग पार्टनर की बजाय अपने मोबाइल फोन से अधिक प्यार करते हैं। वहीं हिंदुस्तान में 65 परसेंट लोग अपने मोबाइल फोन से ज्यादा मोहब्बत करते हैं। कहने का मतलब यह है कि भारतीय लोगों का पार्टनर उनके पास न हो, तो उन्हें कोई गम नहीं होगा, लेकिन अगर उनका फोन उनसे छिन जाए या दूर हो जाए तो उनकी जिंदगी ही बेरंग हो जाएगी और बिना फोन के वो परेशान होकर घूमेंगे। हालांकि रिसर्च यही कहती है कि स्मार्टफोन का यह एडिक्शन इतना अच्छा नहीं है, जिसमें लोग अपने लाइफ पार्टनर को भूलकर सिर्फ फोन से चिपककर खुश हैं।

 

लाइफ पार्टनर से ज्‍यादा अपने फोन से मोहब्‍बत करते हैं 65 परसेंट भारतीय,चौंकिए नहीं सच है!


पलकें ज्यादा झपकाने से आंखें और दिमाग दोनों रहते हैं तेज!

रिसर्च में सामने आईं फोन एडिक्शन से जुड़ी अनोखी सच्चाईयां

फोन एडिक्शन को लेकर मोबाइल कम्यूनिकेशन कंपनी Motorola और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक एक्सपर्ट Nancy Etcoff ने साथ मिलकर यह नई सोशल रिसर्च की है। इस रिसर्च में एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है। नई पीढ़ी जो कि स्मार्टफोन की पूरी तरह से आदी हो गई है, अब उसकी लव लाइफ भी स्मार्टफोन के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। भारत में 50 परसेंट लोग यह मानते हैं कि भले ही वो अपने पार्टनर के साथ पर्सनल समय बिता रहे हों, तब भी वो बार बार अपना फोन चेक ही करते रहते हैं। यहीं नही रिसर्च बताती है कि देश में करीब 77 परसेंट लोग उस समय गुस्से से भर जाते हैं, जब उनका फोन खो या उनसे दूर हो जाता है। देश में सिर्फ 53 परसेंट लोग ऐसे हैं जो स्मार्टफोन पास में न होने पर खुश महसूस करते हैं, जबकि 46 परसेंट लोग तो ऐसे हैं, जो अपना स्मार्टफोन पास में न होने पर सिर्फ उसी के बारे में सोचते रहते हैं।

चाइना का एक और कमाल, सिर्फ 1 मिनट में आपकी आवाज की हूबहू नकल कर सकता है Baidu

International News inextlive from World News Desk