बाहर निकलते ही हुई हालत खराब

सोने के लालच ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को मुसीबत में डाल दिया. गत नौ अप्रैल को वह सिंगापुर से एक किलो सोना तस्करी कर ला रहा था. पकड़े जाने के डर से उसने सोने के बिस्कुट निगल लिए. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर जांच के दौरान वह कस्टम अधिकारियों के हाथों से तो बच गया, लेकिन बाहर निकलते ही उसकी हालत खराब हो गई. पेट में तेज दर्द होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

छोटी आंत में फसा सोना

डॉक्टरों ने पहले बताया कि एक्सरे में बुजुर्ग के पेट में धातु होने के संकेत मिले हैं. बाद में जब पेट का ऑपरेशन किया गया तो डॉक्टर दंग रह गए. बुजुर्ग के पेट से एक-दो नहीं पूरे 12 सोने के बिस्कुट निकले. डॉक्टरों के मुताबिक, ये बिस्कुट छोटी आंत में फंसे थे. इस वजह से दर्द के अलावा बुजुर्ग के पेट से खून का रिसाव भी हो रहा था. उसे लाने में और देरी होती तो जान भी जा सकती थी. घटना की जानकारी कस्टम विभाग और पुलिस को दे दी गई है. मामले की जांच जारी है.

National News inextlive from India News Desk