कुंबले ने रचा क्रिकेट का इतिहास

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने 7 फरवरी साल 1999 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 10 के 10 विकेट चटकाकर क्रिकेट का इतिहास रच दिया था। उस टेस्ट मैच के पारी को आज भी बड़े फक्र से याद किया जाता है। बता दें कि इससे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ इंग्लैंड के एक खिलाड़ी जिम लेकर ने ही किया था। उन्होंने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाये थे।

चाहकर भी वकार यूनुस नहीं रोक पाए कुंबले को,कारनामा जो विश्‍व क्रिकेट में सिर्फ दो बार हुआये था मैच का हाल

भारतीय टीम उस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी कर चुकी थी और पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 420 रन बनाने थे। दूसरी पारी में सिर्फ दो दिन का खेल बाकी था। उस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 101 रन बना चुकी थी। अब उसे सिर्फ 319 रन का लक्ष्य तय करना था, लेकिन इसी के बाद मैच का काया पलटता गया और अनिल कुंबले एक-एक कर सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आउट करते गए। इसके बाद देखते ही देखते एक ऐसा समय आया कि उन्होंने पाकिस्तान के सारे यानी दसों विकेट झटक लिए।

चाहकर भी वकार यूनुस नहीं रोक पाए कुंबले को,कारनामा जो विश्‍व क्रिकेट में सिर्फ दो बार हुआ

वकार यूनुस कुंबले के इस रिकॉर्ड को नाकाम करना चाहते थे

पाकिस्तानी की टीम मात्र 207 रन पर ही टेस्ट मैच में सिमट गई। बताया जाता है कि इस टेस्ट मैच में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और तेज गेंदबाज वकार यूनुस कुंबले के इस रिकॉर्ड को नाकाम करना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक जब कुंबले इस रिकॉर्ड के बहुत करीब थे, तो मैदान पर मौजूद वकार खुद रन आउट होना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तानी टीम के तत्कालीन कप्तान वसीम अकरम ने उन्हें ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया और कहा 'अगर कुंबले की किस्मत में ये रिकॉर्ड होगा तो हम उसे नहीं रोक सकते। हां, इतना तय है कि मैं उसे अपना विकेट नहीं दूंगा।' लेकिन इतना कहने के थोड़ी ही देर बाद कुंबले ने वसीम को आउट कर दिया और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

चाहकर भी वकार यूनुस नहीं रोक पाए कुंबले को,कारनामा जो विश्‍व क्रिकेट में सिर्फ दो बार हुआ

Cricket News inextlive from Cricket News Desk