इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में शहर के अलग-अलग कैटेगरी में 7 बच्चों ने किया टॉप

PATNA: बच्चों की इंटेलीजेंस का पता लगाने के लिए कराए गए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में बच्चों ने कमाल की परफॉमर्ेंस दिखाई है। पूरे देश के ओवरऑल टॉपर्स के बाद अब अलग-अलग शहर के सिटी टॉपर्स के नाम एनाउंस किए जा रहे हैं। पटना के हजारों बच्चों ने इस अनूठे टेस्ट में पूरे जोश से पार्टिसिपेट किया था, जिसका मकसद बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना था। मल्टीपल इंटेलीजेंस टेस्ट के प्रारूप पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप, आईआईटी-बीएचयू के साथ मिलकर कराए गए इस टेस्ट के जरिए पैरेंट्स को भी बच्चे के टैलेंट व इंटरेस्ट के बारे में जानकारी मिलती है। इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में बच्चों ने स्कूलों के जरिए और ओपेन कैटेगरी में पार्टिसिपेट किया था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए भी बड़ी संख्या में बच्चों ने इस टेस्ट में भाग लिया था।

गार्जियंस भी हुए हैप्पी-हैप्पी

पटना में इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में अलग-अलग कैटेगरी में 7 बच्चों ने टॉप किया है। क्लास म् में अभिनव सिंह, क्लास 7 में ओमकार प्रणव, क्लास 8 में प्रियांस सिंह ने टॉप किया है। इसी तरह क्लास 9 में टॉपर बनने का गौरव इंटरनेशनल स्कूल के अभिनव ने जबकि क्लास क्0 में टॉपर बनने का गौरव अनमोल काब्रा ने हासिल किया है। हायर क्लासेज में क्लास क्क् में प्रेमालोक मिशन स्कूल की रासी टॉपर बनी, जबकि बारहवीं में यह करिश्मा श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के पियूष केडिया ने किया। पैरेंट्स ने बच्चों के शानदार परफॉमर्ेंस पर खुशी जाहिर करते हुए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट को सराहा है और कहा है कि यह टेस्ट हर साल होना चाहिए ताकि बच्चों को सही दिशा मिल सके।