डाटा चोरी होने से क्या है खतरा :
आजकल हर व्यक्ित की जरूरत बन चुका है मोबाइल। घर बैठे सभी काम आप स्मार्टफोन से कर सकते हैं। एक तरह से कहें तो यह आपकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज का राजदार है। यदि कोई बाहरी इसमें सेंध लगा देगा तो आपकी पर्सनल डिटेल चोरी होना लाजिमी है। आइए बताते हैं मोबाइल डाटा चोरी होना कितना बड़ा खतरा बन सकता है।

1. आपकी सारी पर्सनल डिटेल चोरी हो जाएगी।
2. बैंक संबंधी कई दस्तावेज लीक हो सकते हैं।
3. फोन में आपकी पर्सनल फोटोज होंगी जिन्हें चुराकर आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।
4. फोन डाटा का गलत इस्तेमाल कर आपको फंसाया जा सकता है।

आइए जानें बचने के क्या हैं तरीके :

1. पासवर्ड हो दमदार :
यह एक तरह से बेसिक सिक्योरिटी टिप्स है। जिसे आमतौर पर सभी यूजर्स रखते होंगे। इसमें स्वाइप लॉक या पैटर्न लॉक का यूज किया जाता है। किसी भी स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का सबसे पहला उपाय होता है, फोन लॉक।

2. ऑटोमेटिक लॉक रखें ऑन :
लॉकिंग पैटर्न से आप अपने फोन को सुरक्षित तो रख सकते हैं। लेकिन अगर इसमें ऑटोमेटिक लॉक पैटर्न नहीं रखा है, तो यह चिंता का विषय बन जाता है। ऐसे में सभी स्मार्टफोन यूजर्स अपनी डिवाइस में ऑटोमेटिक लॉक ऑन रखें, ताकि अगर गलती से आप लॉक करना भूल गए हैं, तो यह खुद लॉक हो सके। इससे आपका फोन काफी सुरक्षित रहेगा।

3. एप इंस्टॉल करते वक्त सावधानी :
स्मार्टफोन में किसी भी एप को बडी़ समझदारी और सुरक्षित तरीके से इंस्टॉल करना चाहिए। यूजर्स को चाहिए कि वह सिर्फ एप्रूव्ड सोर्सेज से ही एप को डाउनलोड करें। हालांकि इसमें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर सबसे सेफ माने जाते हैं। इन दोनों सोर्सेज में एप बहुत ही ध्यानपूर्वक और फुल प्रूफ सिक्योरिटी के साथ डाउनलोड किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप कोई एप इंस्टॉल कर रहें हैं, तो उसकी सिक्योरिटी को लेकर पूरी तरह से कंफर्मेशन कर लें।

4. एप सिक्योरिटी चेक :
कुछ एप ऐसे होते हैं, जो इंस्टॉल होने पर सिक्योरिटी चेक मांगते हैं। ऐसे में जब आपकी परमीशन मिल जाएगी, तब यह इंस्टॉल होना शुरु हो जाएंगे। ऐसे में स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए एप की सिक्योरिटी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।

5. ऑपरेटिंग सिस्टम रखें अपडेट :

किसी भी स्मार्टफोन के बेहतर वर्क करने में ओएस का काफी अहम रोल होता है। ऐसे में इसे समय-समय पर अपडेट करते रहें। इसके अलावा आपने यह अक्सर देखा होगा कि, कुछ एप भी होते हैं जो अपडेट मांगते रहते हैं। अगर उन्हें बार-बार अपडेट कर दिया जाता है, तो फोन की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है और उसमें किसी तरह के खतरे की आशंका कम हो जाती है।

6. ओपन वाई-फाई से कनेक्ट न हों :
नए स्मार्टफोन में नेट कनेक्िटविटी को लेकर कई ऑप्शन आते जा रहे हैं। लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण रोल है Wi-Fi कनेक्शन का। जब आप इसका यूज करना चाह रहे हैं, तभी इसको ऑन करें अन्यथा बंद कर दें। ऑटोमेटिक Wi-Fi कनेक्शन कभी भी ऑन नहीं रखना चाहिए। अगर यह गलती से भी ऑन रहा, तो यह आस-पास किसी भी अनसेफ डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा जिससे इसमें वायरस आने की संभावना बढ़ जाती है। जिसके जरिए आपका पर्सनल डाटा भी चुराया जा सकता है।

7. ब्लूटूथ रखें ऑफ :
जिस तरह से आप Wi-Fi कनेक्शन को ऑफ रखते हैं, ठीक उसी तरह ब्लूटूथ को भी ऑफ रखना चाहिए। जब आप कोई फाइन शेयर कर रहे हैं, तो उस समय ही इसे ऑन रखें। इसके बाद काम खत्म होते ही इसे ऑफ मोड में लगा दें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk