सीरिया सरकार ने अंजाम दिया

सीरिया में लगातार वहां की जनता पर हमले होना बंद नहीं हो रहे हैं. इस हमले के बारे में ब्रिटेन स्थित एक मानवाधिकार संस्था ने खुलासा करते हुए कहा कि यह हमले सीरिया सरकार की ओर से कराए जा रहे है. यह बैरल बम वाला जानलेवा हमला भी उसी की कारगुजारी है. संस्था का कहना है कि कल भी हेलीकॉप्टर से बैरल बम गिरने वाली घटना को भी सीरिया सरकार ने अंजाम दिया है. जिससे इस दौरान करीब 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह बैरल बम विद्रोहियों के कब्जे वाले अल शार शहर में और अल बाब अलेप्पो  में फेकें गए है, जो कि चरपमंथी इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे में हैं.

हेलीकाप्टरों का अधिक प्रयोग

वहीं दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो सीरिया सरकार इस बात पर जोर देती है कि वह बैरल बम के उपयोग से परहेज करती है. बताते चलें कि बैरल बम की गिनती देसी हथियारों में की जाती है.जिनमें तेल के ड्रमों, गैस सिलेंडरों या पानी के टैंकों में विस्फोटक साग्रमी और धातु का कचरा भरकर आमतौर पर ऊपर से गिराया जाता है. जिससे इनके गिराने के लिए अधिकांश रूप से हेलीकाप्टरों का प्रयोग किया जाता है. इस दौरान इन्हें बिल्कुल निशाने पर फेकने में सफलता मिलती है. गौतरतलब है कि सीरिया में 2011 से जारी संघर्ष में थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक  यहां पर करीब 220,000 लोग मारे जा चुके हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk