-डायट नर्वल में भी करीब 50 सीटें खाली पड़ी हैं

KANPUR: सिटी के बीटीसी कॉलेजों का हाल भी बीएड जैसा दिख रहा है। करीब 23 कॉलेजों में सिर्फ 145 कैंडिडेट्स ने ही एडमिशन लिया है। यह तो तय है कि काउंसिलिंग सिस्टम में कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ी जरूर है। अहम बात यह है कि डायट नर्वल की भी 50 परसेंट ही सीटें भर पाई हैं। नगर में बीटीसी की करीब 1250 सीटें हैं।

बीटीसी की भी हालत बीएड जैसी

यूपी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट विनय त्रिवेदी ने बताया कि प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों की हालत बीएड जैसी हो गई है। बीटीसी के 23 सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सिर्फ 145 कैंडिडेट्स ने ही एडमिशन लिया है। जबकि बीटीसी की प्रवेश परीक्षा में स्टेट लेवल पर साढ़े चार लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। जिन्हें स्टेट की 50 हजार सीटों पर एडमिशन मिलना था। इस मैटर पर डायट प्रिंसिपल महेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि डायट में भी 50 परसेंट सीटें खाली हैं। वह भी इस मामले को नहीं समझ पा रहे हैं कि कहां गडबड़ी हुई है। श्री शक्ति महाविद्यालय में सिर्फ तीन कैंडिडेट्स ने एडमिशन लिया है। जबकि इस महाविद्यालय में 50 सीटें हैं।