'डर्टी डजेन' अभियान के तहत जोन में चिह्नित किए गए थे 96 गुंडे

इलाहाबाद, कौशांबी व बांदा ने की 100 परसेंट अरेस्टिंग

प्रतापगढ़ का हाल सबसे खराब, सिर्फ पांच ही पकड़े गए

ALLAHABAD:

सड़क छाप गुंडों से पब्लिक को निजात दिलाने के लिए चलाया गया 'डर्टी डजेन' अभियान काफी हद तक सफल रहा। इसके तहत इलाहाबाद, कौशांबी व बांदा जिले ने तो 100 परसेंट टार्गेट अचीव कर लिया लेकिन प्रतापगढ़ रेस में काफी पिछड़ गया। जोन में सबसे खराब स्थिति प्रतापगढ़ की रही। वहां सिर्फ पांच बदमाश ही पकड़े जा सके।

डीजीपी का था निर्देश

'डर्टी डजेन' अभियान डीजीपी के निर्देश पर चलाया गया था। एक मई को हर जिले से 12-12 बदमाशों की सूची मांगी गई थी। ऐसे बदमाशों को चिन्हित करने को कहा गया था, जो पब्लिक को परेशान करते हैं। दो मई की भोर से धरपकड़ का अभियान शुरू हुआ। इलाहाबाद, कौशांबी व बांदा ने चिन्हित 12-12 बदमाशों को पकड़ लिया। फतेहपुर, महोबा व हमीरपुर जिले गुरुवार रात तक टार्गेट तो अचीव नहीं कर पाए थे लेकिन उनकी स्थिति संतोषजनक पाई गई। फतेहपुर ने 11, महोबा ने 10 व हमीरपुर ने नौ बदमाशों को दोपहर तक पकड़ लिया था। चित्रकूट जिले में भी मात्र सात बदमाश ही पकड़े जा सके थे।

जिला अरेस्टिंग

इलाहाबाद 12

फतेहपुर 11

प्रतापगढ़ 05

कौशांबी 12

बांदा 12

महोबा 10

हमीरपुर 09

चित्रकूट 07

(आंकड़े गुरुवार शाम छह बजे तक के)

यह हुए थे चिन्हित

इलाहाबाद: मुरली निषाद, सचिन कुमार, संजय कुमार, सुशील कुमार, रवि उर्फ ठाकुर कोल, राकेश पटेल, मुकेश, जय सिंह, अश्वनी, संजय द्विवेदी, अंकित शर्मा, गोलू भारतीय

कौशांबी: विजय कुमार, रामलोचन पांडेय, सुग्गन, इश्तियाक, राजेंद्र साहू, भोला पाल, पिंकू, बबलू, शिवबाबू, महेश, शिवकुमार पासी, चंद्रभान

फतेहपुर:अमरजीत व उसका भाई समरजीत, जग्गा उर्फ महबूब, मो। तनवीर, रामबहादुर केवट, राघवेन्द्र, राजू भुर्जी, राकेश, विमलेश, ओम सिंह, शिवचरण, बच्चा यादव

प्रतापगढ़: जुग्गी लाल, रशीद, राघवेंद्र उर्फ आजाद, रमेश, ओम सिंह, सत्येंद्र, वसीम, कलीम उर्फ मुस्लिम, बबर सिंह, योगेश तिवारी, मदन मौर्या

बांदा: अजय उर्फ बड़कू, उसका भाई विजय उर्फ छोटकू, रज्जन, रमाकांत कुशवाहा, अमर सिंह, बाबू गुप्ता, भुल्ली, छेद्दू, अनुज सिंह, रविकरन, रोहित शुक्ला, राम सुरेश

हमीरपुर: कलुआ उर्फ शहजाद, दीपक, प्रेमचंद्र, महेश यादव, गोपाल, सुरखा, मनीष, रमेश, कल्लू, छत्रपाल, केशव, भरत

महोबा: दीपू उर्फ तौहीद, वीरू चौरसिया, रमेश, रामलखन, संग्राम सिंह, सतीश, राजू मिश्रा, बाल किशुन, जय हिंद, बलराम, सत्तू, चंदू

चित्रकूट: कल्लू सिंह, जगदीश दुबे, रोहित, मेंहदी, रज्जन मिश्रा, राम गोपाल, गोलू उर्फ अजय, रोहित तिवारी, विमल उर्फ बब्लू, अजीत सिंह, गिरीश चंद्र और दिनेश चंद्र