खिलाड़ियों का पर्दाफाश हुआ
शायद आप भी यह पढकर शॉक्ड हो जाएंगे कि अगर कोई आपसे यह कहे कि टीम महिला खिलाड़ियों की है और खेल उसमें पुरुष रहे हों। ऐसे में आपको चौकने की जरूरत नही है। यह हैरतंगेज मामला ईरान में सामने आया है। यहां पर महिला फुटबॉल टीम में खेल रहे एक दो नही बल्िक पूरे आठ खिलड़ी पुरूष हैं। इस बात का खुलासा इरानी लीग के करीबी मोजताबी शरीफी ने किया है। यहां पर कल अधिकारियों ने दिए कि पूरे नेशनल स्क्वायड और लीडिंग लीग प्लेयर्स का लिंग परीक्षण किया जाए। जिसमें इन खिलाड़ियों का पर्दाफाश हुआ है। हालांकि अभी इनके नाम नहीं खोले गए है। ऐसे में उनका कहना है कि ईरान की फुटबॉल एसोसिएशन की सह के बगैर ये इतना बड़ा काम नहीं हो सकता है। जिससे साफ है कि इन पुरुष खिलाड़ियो के टीम में शामिल कराने में ईरान की फुटबॉल एसोसिएशन भी लिप्त है। ये सभी आठ खिलाड़ियों का अभी लिंग परिवर्तन भी नहीं हुआ है। हालांकि अब इनका जल्द ही ऑपरेशन के जरिए लिंग परिवर्तन होने वाला है।

omg! ईरानी महिला फुटबॉल के आठ प्‍लेयर्स निकले पुरुष

लिंग परिवर्तन कानूनी करार
कहा जा रहा है कि यहां पर यह मामला कोई नया नही है। इससे पहले भी ऐसे में मामले सामने आ चुके हैं। एक साल पहले भी 2014 में टीम में खेल रहे चार खिलाड़ी पुरुष होने का खुलासा हुआ था। जिसके बाद ही देश की फुटबॉल गवर्निंग बॉडी ने खिलाड़ियों के लिंग परीक्षण की औचक जांच के आदेश दिए थे। कहा गया था कि कभी भी औचक जांच करके ऐसे खिलाड़ियों का पर्दाफाश किया जाएगा। श्ारीफी का कहना है कि उस समय उन सभी खिलाड़ियो को लेकर कहा गया था कि ये सेक्सुअल डेवलपमेंट डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से उनका लिंग परिवर्तन नहीं हो पाया है। वर्ष 1979 में वहां पर फतवा जारी कर लिंग परिवर्तन कानूनी करार दिया जा चुका है। वहीं इससे पहले 2010 में भी टीम के गोलकीपर पुरुष होने का मामला उठ चुका है।

inextlive from Sports News Desk

courtesy mail on line

inextlive from News Desk