(1) Canadian Tire Money :- कनाडा में यूजुअली डॉलर करेंसी का ही उपयोग किया जाता है। लेकिन यहां कनाडियन टायर मनी भी काफी प्रचलित है। इसकी प्रिटिंग की शुरुआत 1958 में हुई थी। जिसमें कि मस्कट सैंडी मैकटायर की फोटो नोट पर छापी गई थी। अगर इस करेंसी की वैल्यू की बात करें, तो 5 सेंट के बराबर 2 कनाडियन डॉलर होता है। वैसे इस करेंसी का इस्तेमाल कस्टमर्स को डिस्काउंट वगैरह देने के लिए यूज किया जाता है।

8 अजब-गजब करेंसी : सिक्‍के व नोट नहीं,डिटर्जेंट पाउडर और फलों को बनाते हैं करेंसी

(2)  Tide Detergent :- दुनिया में कई तरह की करेंसी ऐसी हैं जिन्हें अल्टरनेटिव के तौर पर यूज किया जाता है। इसमें सबसे पहले आता है 'डिटर्जेंट पाउडर'। जी हां टाइड डिटर्जेंट पाउडर को क्रिमिनल्स करेंसी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। जिसका निकनेम 'Liquid Gold' है। ड्रग्स खरीदने और बेचने के लिए क्रिमिनल्स जो पैसे लेते हैं वह टाइड डिटर्जेंट पाउडर होता है। न्यूयॉर्क की एक मैग्जीन के मुताबिक, टाइड को चुराना आसान होता है। इसमें 159 औंस की बोतल का मूल्य 5 डॉलर माना जाता है।

8 अजब-गजब करेंसी : सिक्‍के व नोट नहीं,डिटर्जेंट पाउडर और फलों को बनाते हैं करेंसी

(3) Chiemgaur :- जर्मनी के एक इकोनॉमिक्स टीचर ने स्टूडेंट्स को मनी के बारे में पढ़ाने का काफी अनोखा तरीका ईजाद किया। 2003 में उन्होंने खुद एक करेंसी बना डाली, जिसे Chiemgaur नाम दिया गया। यूरो के मुकाबले इसका 1:1 का अनुपात है। हालांकि धीरे-धीरे यह साउथर्न जर्मनी में काफी पॉपुलर हो गई थी। जिसे 600 कंपनियां और 300 स्टोर्स में इस्तेमाल किया जाने लगा था।

8 अजब-गजब करेंसी : सिक्‍के व नोट नहीं,डिटर्जेंट पाउडर और फलों को बनाते हैं करेंसी

(4) The Ven :- यह ऐसी करेंसी है, जो ग्लोबल और ग्रीन दोनो ही है। यह एक माध्यम है जो वर्ल्ड वाइड नेटवर्किंग वेबसाइट्स के हब कल्चर को एक्सचेंज करता है। इसके मेंबर्स वेन का इस्तेमाल फिजिकल गुड्स और सर्विस को खरीदने में करते हैं।

8 अजब-गजब करेंसी : सिक्‍के व नोट नहीं,डिटर्जेंट पाउडर और फलों को बनाते हैं करेंसी

(5) WIR Francs :- यह एक शुरुआती वायर फ्रांस स्टॉम्प माना जाता है, जिसका इस्तेमाल 1936 में किया जाता था। सह सबसे पुरानी और सक्सेसफुल अल्टरनेटिव करेंसी मानी जाती है। जिसका इस्तेमाल 1934 से शुरु हुआ था। स्िवट्जरलैंड के दो बिजनेसमैन ने इसको बनाया था।

8 अजब-गजब करेंसी : सिक्‍के व नोट नहीं,डिटर्जेंट पाउडर और फलों को बनाते हैं करेंसी

(6) The Bitcoin :- कई ऐसी डिजिटल अल्टरनेटिव करेंसी मिल जाएंगी, जिनका अभी भी इस्तेमाल होता है। जैसे Litecoin and PPCoin, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चित Bitcoin मानी जाती है। डिजिटल करेंसी वो होती है, जो मनी के रूप में इंडिपेंडेंट होती है। इस पर किसी देश, राज्य, बैंक, कंपनी आदि किसी का भी अधिकार नहीं होता।

8 अजब-गजब करेंसी : सिक्‍के व नोट नहीं,डिटर्जेंट पाउडर और फलों को बनाते हैं करेंसी

(7) Linden Dollars in Second Life :- अगर आप वर्चुअल रियल्टी के बारे में जानते हैं, तो सेकेंड लाइफ को समझते होंगे। इसमें आपका एक नया अवतार होता है जो आपकी रियल लाइफ से बिल्कुल अलग होता है। इस सेकेंड लाइफ में Linden डॉलर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें कि 250 Linden तकरीबन 1 डॉलर के बराबर होता है।

8 अजब-गजब करेंसी : सिक्‍के व नोट नहीं,डिटर्जेंट पाउडर और फलों को बनाते हैं करेंसी

(8) Fresh Fruit :- यूके की यूथ जेल में फ्रेश फ्रूट की काफी कमी होती है। ऐसे में वहां के लोगों ने इन्हें अल्टरनेटिव करेंसी के तौर पर इस्तेमाल करना शुरु कर दिया। उधार चुकाना हो या घूस लेना यहां के क्रिमिनल केला, सेब और अन्य फलों को यूज करते हैं।

Courtesy : www.oddee.com

Interesting News inextlive from Interesting News Desk