KANPUR : योगी सरकार में अवैध खनन करने वालों पर पहली बार एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़ी कार्रवाई की है। यह खनन भाजपा के विधायक ने बिठूर क्षेत्र में पकड़ा था। जांच के बाद अवैध खनन करने वाली कम्पनी जीएमआर पर 80 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।

बिठूर क्षेत्र के ग्राम सेनपूरब पारा में करीब एक साल से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। इस बारे में गांव वालों ने क्षेत्र की पुलिस को भी जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस चुपचाप रही। उस वक्त ग्रामीणों का कहना था कि सपा सरकार की वजह से एडमिनिस्ट्रेशन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

अब सरकार बदलने के बाद नए चुने गए भाजपा विधायक अभिजीत सांगा को भी इस अवैध खनन की शिकायत मिली। इस पर गत 12 अप्रैल को विधायक ने उक्त स्थान पर पहुंच कर खनन होते पकड़ा। पुलिस को बुलाया और वहां खड़े आधा दर्जन से अधिक मिट्टी से भरे ट्रक, जेसीबी व खनन के अन्य उपकरण सीज कराए। विधायक द्वारा मामला पकड़े जाने पर एडमिनिस्ट्रेशन भी एलर्ट हो गया। आनन-फानन में एडीएम (फाइनेंस) समीर वर्मा ने जांच शुरू करवा दी।