बेटियां-दामाद और उनके 5 बच्चे भी शामिल हुए

हाल ही में राजस्थान में करौली जिले के सैमरदा गांव निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग सुखराम बैरवा ने अपने से 53 साल छोटी लड़की को जीवन संगिनी बनाया है। इस शादी में बुजुर्ग की दो बेटियां-दामाद और उनके 5 बच्चे भी शामिल हुए है। घोड़ी पर बैठे नाना की शादी में उनके नाती भी जमकर नाचे हैं। सुखराम बैरवा के दामाद पप्पू बैरवा का कहना है कि सुखराम की पहली पत्नी विमला इनके साथ ही घर में रह रही हैं।

बेटे की चाह में 83 साल के बुजुर्ग ने की 30 साल की लड़की से शादी,नाना की बारात में खूब नाचे नाती

राहिर गांव में 30 साल की रमेशी से हुई शादी

सुखराम के बेटे की करीब 10 साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से वह बेटे के लिए परेशान थे और कई बार परिजनों से कहा था कि दूसरी शादी कर अपनी बेटे वाली चाहत को पूरा करना चाहते हैं। इसके बाद से उनका परिवार उनके लिए एक लड़की की तलाश कर रहा था। इसके बाद सुखराम बैरवा की पास के राहिर गांव में 30 साल की रमेशी से रिश्ता तय हुआ। बीते रविवार उनकी शादी भी हो गई।

बेटे की चाह में 83 साल के बुजुर्ग ने की 30 साल की लड़की से शादी,नाना की बारात में खूब नाचे नाती

दावत में एक हजार लोग शादी में शामिल हुए

मानसिक रूप से कमजोर रमेशी सात बहनों में सबसे छोटी है। लंबे समय से रमेशी के परिजन उसके विवाह के लिए परेशान थे। ऐसे में रमेशी के परिजन भी सुखराम बैरवा से उसकी शादी करके काफी खुश हैं। खास बात तो यह है कि इस शादी में 12 गांवों के बैरवा समाज के लोगों और रिश्तेदारों को दावत दी गई थी। इस दौरान करीब एक हजार लोग शादी में शामिल हुए है। लोगों ने इस विवाह में जमकर मस्ती की है।

दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के लिए हो सकती मुश्िकल, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिकाएं

National News inextlive from India News Desk