दुनिया को मिला Butanol नाम का नया फ्यूल
यह बात तो आप जानते ही होंगे कि दुनिया भर में बढ़ रही जबरदस्त आबादी के चलते पारंपरिक ईंधन यानी डीजल, पेट्रोल की कमी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में सोलर एनर्जी से लेकर तमाम तरह के दूसरे ईधन को डेवलप करने की कोशिश की जा रही है। ताकि भविष्य में पेट्रोल-डीजल के बिना भी कार और तमाम वह मशीनें चलाई जा सकें। इसी कड़ी में इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के वैज्ञानिकों की एक टीम ने मिलकर कई सालों की रिसर्च के बाद एक ऐसी तकनीक डेवलप की है जो Ethanol को Butanol फ्यूल में तब्दील करती है। खास बात तो यह है कि बुटेनॉल, इथेनॉल के कंपैरिजन में ज्यादा बेहतरीन ईंधन है और आने वाले समय में यह पेट्रोल डीजल का बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

पेट्रोल से नहीं बल्कि ठंडी बीयर से भी दौड़ेगी आपकी कार!

 

आप भी तो नहीं खा रहे नकली अंडा? 1 मिनट में जानिए नकली अंडे का सच और रहिए अलर्ट

बियर से बनता है बुटेनॉल
इसलिए रिसर्च के आधार पर वैज्ञानिक मान रहे हैं कि बाकी ड्रिंक्स की तुलना में बियर को कार के ईंधन में बदलना काफी आसान है। यूनिवर्सिटी के एक सीनियर प्रोफेसर डंकन वास के मुताबिक सभी तरह के एल्कॉहोलिक ड्रिंक्स में इथेनॉल ही होता है और यह वही प्रोडक्ट है जिसे हम पेट्रोल के विकल्प यानी बुटेनॉल में बदल सकते हैं। इस रिसर्च टीम का कहना है की प्रजेंट में भले ही बियर को किसी कार को चलाने के लिए इंडस्ट्रियल लेवल पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन लैब टेस्टिंग के लिए बियर बेस्ड फ्यूल का इस्तेमाल एक बेस्ट मॉडल है। बियर का यूज करके हम आसानी से बुटेनॉल प्राप्त कर सकते हैं और गाड़ियों को ईंधन दे सकते हैं।

 

गजब! पाकिस्तान और नेपाल से भी घटिया इंटरनेट स्पीड मिलती है भारत में

5 साल में लोग कारों में कर पाएंगे इस नए फ्यूल का यूज
ब्रिस्टल यूनीवर्सिटी की इस रिसर्च टीम का मानना है कि बुटेनॉल की लैब टेस्टिंग में अभी करीब 5 साल और लगेंगे, तब जाकर हम एथनॉल से बुटेनॉल बिल्कुल सही तरीके से बना पाएंगे और उसे कारों और ट्रकों में फ्यूज के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। दुनियाभर को हैरान करने वाली यह नई रिसर्च Catalysis Science and Technology नाम के फेमस जर्नल में प्रकाशित की गई है। अभी भले ही हम इस बात को लेकर श्योर न हों कि कारे भी बियर पीकर सड़क पर दौड़ती नजर आएंगी, लेकिन हमारे भविष्य में इस बात की पूरी पॉसिबिलिटी है कि बियर के बाईपास प्रोडक्ट बुटेनॉल से कारें और मशीनें चलती नजर आएंगी।

 

पेट्रोल से नहीं बल्कि ठंडी बीयर से भी दौड़ेगी आपकी कार!

 

ये 6 फीचर आपके Whatsapp को बना देंगे और भी मजेदार!....

Brewtroleum नाम से कई देशों बिक रहा है बियर से बना बायो फ्यूल
इंग्लैंड के वैज्ञानिक बियर से बनने वाले बुटेनॉल फ्यूल पर अब भी टेस्टिंग करने में बिजी हैं। दूसरी ओर फ्रांस से लेकर न्यूजीलैंड तक कई देशों में बियर के वेस्टेज से बनने वाला बायोफ्यूल Brewtroleum भरवाकर लोग अपनी कारें भी चलाना शुरु कर चुके हैं। वैसे आपको बता दें कि बुटेनॉल फ्यूल पूरी तरह से पेट्रोल का मुकाबला कर सकेगा और किसी भी तरह के वाहन में यूज किया जा सकेगा।

अब ग्रुप एडमिन की परमीशन के बिना Whatsapp ग्रुप में पत्ता भी नहीं हिलेगा, मेंबर्स का क्या होगा? जानिए यहां

International News inextlive from World News Desk