है पूरी तैयारी

डीजे का नॉर्मली यूज लोग शादियों में मौज मस्ती के लिए करते हैं। लॉन में तेज साउंड के बीच ठुमके लगाने से लेकर डीजे फ्लोर पर अपने डांस का जलवा दिखाने तक हर कोई मशगूल रहता है। लेकिन अब ये सारी चीजें सड़कों पर भी दिखने लगी हैं। दरअसल डीजे अब लॉन से निकल गाडिय़ों पर आ गया है। ये डीजे फोर व्हीलर्स पर बड़े बड़े स्पीकर्स के साथ रोड पर कछुआ चाल से चलता है। इसका सबसे बुरा असर रोड पर चल रहे ट्रैफिक पर पड़ता है। इसके अलावा सबसे ज्यादा परेशान वो लोग होते हैं जो दिल के मरीज हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस ने ऐसे डीजे वालों को जेल भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए एसपी सिटी संतोष सिंह ने बारातों में चल रहे डीजे वालों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाकर इनकी धड़ पकड़ करने की बात कही है।

दर्ज करेंगे आपराधिक मामला

मूविंग डीजे को भले ही लोग बारातों में जमकर यूज कर रहे हों लेकिन इसके चलते बहुत से लोग मौत के मुंह में जा सकते हैं। ऐसा मानना है एसपी सिटी संतोष सिंह का। एसपी सिटी के मुताबिक रोड पर चल रहे डीजे का साउंड भयानक तेज होता है। इसे लेकर अक्सर कंट्रोल रुम में और मेरे पास कंप्लेन आती है कि घर के बाहर के डीजे गुजर रहा है और घर में हार्ट पेशेंट परेशान हो रहे हैं। इसके तेज साउंड के चलते हार्ट पेशेंट के सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है जो किसी की जान भी ले सकती है। इसे देखते हुए ऐसे डीजे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी जो बारात में मूविंग डीजे लेकर चल रहे हैं। इसके लिए एक टीम बनाकर सिटी के उन इलाकों में निगरानी की जायेगी जहां बारात ज्यादा निकलती है। ऐसे डीजे वालों के पकड़े जाने के बाद इनपर कोई हल्की फुल्की नहीं बल्कि उन धाराओं को लगाया जायेगा जो किसी अपराधी पर लगती है।

सीज करेंगे गाड़ी

बारातों में डीजे का यूज होने के मामले को एसपी सिटी ने गंभीरता से लिया है। एसपी सिटी के मुताबिक ये सेंस लोगों में खुद होना चाहिए कि बारात का हिस्सा होने पर लोगों को परेशान न किया जाये। क्योंकि जब लोग रोड पर बारात में शामिल होते हैं तो वो भूल जाते हैं कि उनके चलते बहुत से लोग सफर कर रहे हैं। ऐसे लोग ही डीजे साउंड पर ठुमके भी लगाते हैं। इसमे सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि रोड पर डीजे लेकर चलने वालों को साउंड के डेसीबल की जानकारी नहीं होती और वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए रात दस बजे के बाद भी इसका यूज करते हैं। इसलिए ऐसे डीजे वालों के खिलाफ आपराधिक मामला तो दर्ज होगा ही साथ में इनकी डीजे की गाडिय़ों को सीज भी किया जायेगा। सीज करने के बाद पुलिस का ये पूरा प्रयास होगा कि गाडिय़ों को किसी हाल में छोड़ा न जाये क्योंकि ये सुधरने वाले नहीं हैं।

ये साउंड जानलेवा है

अगर आप ब्लड प्रेशर या हार्ट के पेशेंट हैं तो आपको इस कानफोडू डीजे के साउंड से खुद को बचाकर रखना होगा। ये शोर आप की जान पर भारी भी पड़ सकता है। ये हम नहीं बल्कि खुद फेमस कार्डियोलाजिस्ट डॉ अजय पाण्डेय मानते है। डॉ पाण्डेय के मुताबिक रोड पर चल रहा डीजे हो या मैरेज लॉन्स में यूज होने वाला डीजे हर किसी के लिए नुकसानदायक है। साउंड पाल्यूशन का लेवल अपने शहर में बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते अब लोगों के अंदर बीमारियां भी डेवलप होने लगी है। खास तौर पर तेज साउंड हार्ट पेशेंट और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदेह है। तेज साउंड का सीधा असर दिल पर पड़ता है जो कहीं से भी पेशेंट के लिए ठीक नहीं है। इसलिए तेज साउंड का डीजे लेकर चलने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने और उसे सख्ती से पालन करने की जरुरत है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

कॉलोनी या घर के नीचे से गुजरे डीजे तो करें कम्प्लेन

अगर आप सड़कों पर चल रहे तेज साउंड डीजे को रोकना चाहते हैं और अपने घर में मौजूद बुजुर्ग और बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक रखना चाहते हैं तो आपको सड़क पर कानफोडू डीजे दिखते ही पुलिस को कम्प्लेन करनी होगी। एसपी सिटी के मुताबिक डीजे सड़कों पर चलते तो हैं लेकिन लोग इसे देखकर भी अनदेखा करते हैं। इसलिए अब पब्लिक को जागरुक होना होगा और डीजे के सड़क पर तेज साउंड के साथ गुजरने पर कंट्रोल रुम में इसकी सूचना देनी होगी। क्योंकि अगर कम्प्लेन के बाद कोई कार्रवाई होगी तो वो ज्यादा प्रभावी होगी।