Carrier के रूप में हो रहा था यूज
ट्यूजडे करीब साढ़े चार बजे थाना इंचार्ज सहसपुर सूर्यभूषण नेगी को इंफॉर्मेशन मिली कि धोलकोट के जंगल में गुलदार की खाल के कुछ लोग मौजूद हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना इंचार्ज सूर्यभूषण नेगी ने सेलाकुई चौकी इंचार्ज रविन्द्र शाह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की। जंगल में दो लोग करीब आठ फीट लंबी गुलदार की खाल के साथ दबोच लिए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान विजेन्द्र कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर हाल निवास बाड़वाला व संजय कुमार पुत्र हुसना राम निवासी डुमेट बाड़वाला विकासनगर बताई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कैरियर के रूप में यूज किया जा रहा था। इन्हें दून के किसी व्यक्ति तक खाल पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके संबंध में पूछताछ करने के बाद भी आरोपी कुछ भी बता नहीं पाए। जिस कारण इन लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।