जॉनी को पता चला कि वो इंस्टाग्राम में एक बग के ज़रिए दूसरे यूज़र्स की टिप्पणियों को मिटा सकते हैं. वैसे तक़नीक़ी तौर पर जॉनी तीन साल बाद ही इस साइट का इस्तेमाल करने की उम्र में पहुंचेंगे.

इंस्टाग्राम को चलाने वाली कंपनी फ़ेसबुक ने इस दिक्कत के उजागर होने के तुरंत बाद इसे सुधार लिया.

इसके साथ ही जॉनी सबसे कम उम्र में "बग बाउंटी" पुरस्कार जीतने वाले बन गए.

इस सुरक्षा दोष का पता लगने के तुरंत बाद जॉनी ने फ़ेसबुक को एक मेल भेजी थी.

10 साल के हैकर को मिला 7 लाख का इनाम

कंपनी के सुरक्षा इंजीनियरों ने जॉनी के लिए एक टेस्ट अकाउंट बनाया जिससे वो अपनी बात को प्रमाणित कर सकें.

हेलसिंकी में रहने वाले जॉनी ने फ़िनलैंड के एक अख़बार को बताया कि वो इन पैसों से अपने भाइयों के लिए नई बाइक, फुटबॉल खेलने का सामान और कंप्यूटर्स ख़रीदने की सोच रहे हैं.

फ़ेसबुक ने बीबीसी को बताया कि 2011 से लेकर अबतक कंपनी 'बग बाउंटी' विजेताओं को इनाम के तौर पर 43 लाख डॉलर दे चुकी है.

कई कंपनियां सुरक्षा पेशेवरों और युवाओं के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश करती हैं, जो सुरक्षा दोष की जानकारी ब्लैक मार्केट में बेचने के बजाए कंपनी को देते हैं.

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk