WASHINGTON: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पास नौकरी के लिए अनोखा आवेदन पहुंचा है। न्यूजर्सी में रहने वाले नौ साल के बच्चे ने ग्रह सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम करने के लिए आवेदन भेजा है। खुद को गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी (ब्रह्मांड का रक्षक) कहने वाला यह लड़का धरती को एलियंस के हमले से बचाना चाहता है।

ब्रह्मांड का रखवाला बनने को 9 साल के बच्‍चे ने nasa में जॉब के लिए किया एप्‍लाई

नासा ने हाल में ग्रह सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए आवेदन मांगे थे। इस संबंध में आवेदन करते हुए छात्र जैक डेविस ने लिखा, 'मेरा नाम जैक डेविस है और मैं इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं। मेरी उम्र बेशक नौ साल है, लेकिन मुझे लगता है कि इस पद के लिए मैं बिल्कुल सही रहूंगा। इसका एक कारण यह है कि मेरी बहन कहती है कि मैं खुद एक एलियन हूं और मैंने अंतरिक्ष व एलियन से जुड़ी हर वो फिल्म देख ली है, जो मैं देख सकता हूं।’  आवेदन के अंत में हस्ताक्षर करते हुए जैक डेविस ने अपने नाम के साथ 'गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी’ भी लिखा था।

इंसानियत कभी मर नहीं सकती, इन 10 तस्वीरों को देख नफरत करना भूल जाएगी दुनिया

ब्रह्मांड का रखवाला बनने को 9 साल के बच्‍चे ने nasa में जॉब के लिए किया एप्‍लाई

करेंगे इस चायवाले के पास नौकरी? जो देता है सोने की अंगूठी और कराता है 5 स्टार होटल में डिनर


नासा ने कहा, उम्मीद है तुम एक दिन हमारे साथ काम करोगे
आवेदन के जवाब में नासा के जिम ग्रीन ने लिखा, 'मुझे पता चला कि तुम ब्रह्मांड के रक्षक हो और नासा में ग्रह सुरक्षा अधिकारी बनना चाहते हो। यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन हमारा सुरक्षा अधिकारी वैसा नहीं होता, जैसा तुम सोच रहे हो। इनका काम चांद, मंगल या अन्य ग्रहों का अध्ययन करते हुए वहां के किसी जीवाणु से धरती को बचाना होता है। साथ ही अंतरिक्ष यात्रा के दौरान उनका काम होता है कि धरती के जीवाणु उन ग्रहों पर न पहुंच जाएं। हम हमेशा अपनी सहायता के लिए अच्छे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की तलाश में रहते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम अच्छे से पढ़ाई करोगे और स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करोगे। हम एक दिन तुम्हें नासा में काम करते देखने की उम्मीद रखते हैं।

डिजाइनर बच्चों की तैयारी में अमेरिका, जानें कैसे होते हैं तैयार और क्या है इनकी खासियत

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk