पत्नी को गैरमर्द की बाहों देख कर हुआ बेकाबू
फौज में काम करने वाला जिगर भाई व्यास जब छुट्टी पर अपनेघर पहुंचा तो बेहद खुशा था। उसने दरवाजा खटखटाया पर उसकी पत्नी दरवाजा खेलने नहीं आयी। इस पर जिगर ने अपने पास मौजूद दूसरी चाबी से लॉक खोला और अंद आ गया। अपने बेडरूम में कदम रखते ही जिगर के होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी पत्नी और एक शख्स बिना कपड़ों के बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में मौजूद थे। जिगर ये देख कर और भी शॉक्ड हो गया कि उसकी पत्नी चेतना के साथ मौजूद शख्स और कोई नहीं उसका खास दोस्त रणजीत है। ये नजारा देख कर जिगर खुद पर काबू नहीं रख सका और उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से दोनों पर गोली चला दी। इसके बाद वहां से चला गया।

पत्नी बची पति को सजा
गोली लगने पर रणजीत बाथरूम में छुप गया जबकि घायल चेतना ने पुलिस में रिर्पोट लिखायी। पुलिस ने चेतना को तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसकी जान बचा ली गयी लेकिन जब तक रणजीत तक कोई मदद पहुंचती वो मर चुका था। मामला अदालत पहुंचा और जिगर को उम्र कैद की सजा सुनायी गयी है। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'रुस्तम' भी ऐसी ही एक घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने फौजी अफसर नानावती की भूमिका निभायी है जो अपनी पत्नी और दोस्त के नाजायज संबंधों के बाद दोस्त को मार डालता है। ये एक मशहूर सच्ची घटना है। इस मामले में जनता की हमदर्दी देशभक्त फोजी नानावती के साथ थी और वो सजा से बच गए थे।

दोहरायी गयी 'रुस्‍तम' की कहानी जब फौजी ने धोखेबाज दोस्‍त और बीबी को मारी गोली

कई बार सम्मानित हुआ है जिगर
जिगर भाई व्यास भी एक ईमानदार और देशभक्त सिपाही हैं पर उन्हें नानावती वाला सर्मथन नहीं मिला और कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुना दी है। करीब 15 साल से सेना के साथ जुड़े जिगर करीब तीन गोलियां झेल कर सात आतंकवादियों को विभिन्न मुठभेड़ों में मौत के घाट उतार चुके हैं। जबकि एनएसजी के साथ जुड़े होने के दौरान उन्होंने मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमले के खिलाफ हुए आपरेशन में भी हिस्सा लिया। उन्हें शानदार सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk