-मंगलवार को कंकड़बाग में एक मौत हो जाती मेनहोल में

-आरबीआई का एग्जाम देने जा रहा था आनंद विकास

-कंकडबाग रोड़ नंबर तीन के चेंबर में गिरा विकलांग

PATNA: पटना में कई मैनहोल अब भी खुले पेड़ हैं। ऐसे ही एक होल में गिरने से कंकड़बाग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, पर निगम ने इससे भी सीख नहीं ली। आज एक विकलांग कंकड़बाग के रोड नंबर तीन के मेन होल में गिर गया। देर तक उसी में वह छटपटाता रहा। उसकी मौत हो जाती अगर उसने भाई को फोन न किया होता और उसे बचाने भाई नहीं पहुंचा होता। उसे लोगों ने बचा तो लिया पर वह बुरी तरह से घायल हो गया। यह घटना दिन के क्ख् बजे की है। वह आरबीआई में असिस्टेंट पोस्ट के लिए एग्जाम देने जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही चेम्बर में गिर जाने से उसका एग्जाम छूट भी गया। वह ख्0 मिनट तक चेम्बर में छटपटाता रहा लेकिन कोई बचाने के लिए सामने नहीं आया।

किसी तरह बचाया गया

उसने फोन से अपने भाई को फोन किया, तो उसने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से चेम्बर से निकाला। इसके बाद उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। आनंद विकास ने बताया वह पांच दिनों से जलजमाव के कारण घर में ही था। इस घटना के बाद विकलंागों की संस्था तोसियाष के सेक्रेटरी सौरभ कुमार ने कहा कि जलभराव को दूर करने के लिए जल्दी से व्यवस्था करना चाहिए। दूसरी ओर, विकलांगों के प्रति किस प्रकार का उपेक्षापूर्ण रवैया है यह इस घटना से एक बार फिर जाहिर हो गया है।