अमिताभ बच्चन की दो बैक-टु-बैक रिलीजेस बुड्ढा होगा तेरा बाप और आरक्षण एक बहस में उलझ गई हैं. दोनों फिल्मों में अमिताभ एक-दूसरे के एकदम कॉन्ट्रास्ट रोल में नजर आएंगे. एबी कॉप्र्स के प्रोडक्शन में बन रही बुड्ढा होगा तेरा...में वह एक बोल्ड, एंटी-सोशल टाइप बंदे हैं, जिसका मानना है कि वह अभी भी 22 साल का है. आरक्षण जिसे प्रकाश झा डायरेक्ट कर रहे हैं, में वह एक सीरियस प्रोफेसर का रोल प्ले कर रहे हैं. अब झा को चिंता है कि उनकी सीरियस सोशल इश्यू पर बन रही फिल्म पर उनकी बुड्ढा होगा...की इमेज का असर हो सकता है.

अमिताभ के एक फ्रेंड ने बताया, ‘झा को एक नुकसान हो सकता है. एक बार अमिताभ को पुरी जगन्नाथ की फिल्म में बैड ब्वॉय की इमेज में दिखा दिया गया तो ऑडिएंस के लिए प्रकाश की मूवी में उनके सीरियस रोल को एडॉप्ट करने में दिक्कत हो सकती है.  झा की टीम को टेंशन है कि उनकी मूवी की रिलीज के वक्त बुड्ढा होगा... थिएटर्स में चल रही होगी.’

Clash of interest

क्लैश से बचने के लिए डायरेक्टर साहब ने फिल्म से रिलेटेड सारे मार्केटिंग और प्रमोशनल इवेंट रोक दिए हैं. एक सोर्स ने बताया, ‘प्रकाश ने अपनी फिल्म दूसरों की फिल्म से पूरी तरह से अलग रखने का प्लान बना लिया है. कॉन्टैक्ट करने पर प्रकाश ने बताया, ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप की रिलीज तक हम सारे प्रोमोज सीज कर देंगे. दोनों फिल्मों में अमित जी एकदम अपोजिट इमेज के साथ नजर आ रहे हैं. हम नहीं चाहते कि कोई कंफ्यूजन या क्लैश हो.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk