JAMSHEDPUR : बागबेड़ा क्षेत्र में डायरिया का कहर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को एक और बच्चे की मौत हो गयी। बागबेड़ा स्थित सीपी कालोनी निवासी गोया पात्रो के फ् वर्षीय बेटे समीर को उल्टी व दस्त होने पर बुधवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी। वहीं क्षेत्र का जायजा लेने के लिए गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो, सिविल सर्जन डॉ। विभा शरण सहित अन्य नेता व पदाधिकारी पहुंचे। सासंद ने बस्तीवासियों को हर संभव मदद करने की बात कही। सिविल सर्जन ने अगले एक वीक तक अलग-अलग क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने, ब्लीचिंग पाउडर व डीडीटी का छिड़काव करने का निदेर्1श दिया।

सिविल सर्जन को सौंपी रिपोर्ट

बागबेड़ा क्षेत्र में डायरिया के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक विशेष रिपोर्ट तैयार की गई है। जुगसलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ। पीके साहू ने गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ। विभा शरण को यह रिपोर्ट सौंपी है। ज्ञात हो कि सिविल सर्जन के निर्देश के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जटा झोपड़ी व आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। इस दौरान डायरिया के कारण सहित अन्य बिंदुओं को नोट किया गया था। रिपोर्ट में डायरिया के कारण व निदान का प्लान तैयार किया गया है।

डायरिया के कारण

- साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं।

- नदी का पानी नल के माध्यम से सीधे पहुंच रहा बस्ती में।

- जगह-जगह पर जल-जमाव।

- घर के अंदर सूअर व लोगों का एक साथ रहना।

- मच्छर-मक्खी का प्रकोप।

निदान के लिए विभाग का प्लान

- घर-घर में ओआरएस व जिंक दवा का वितरण।

- स्थानीय, समाजसेवी व नेताओं की मदद।

- फॉगिंग व डीडीटी का छिड़काव।

- ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव।

- सूअर को बस्ती से बाहर निकाला।