Allahabad: शिवकुटी एरिया में वेडनसडे मार्निंग एक दंपति ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सुबह लगभग आठ बजे जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बॉडी की तलाशी ली तो युवक के पास से एक आईकार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान पीयूष कुमार यादव के रूप में हुई। पुलिस को पीयूष के पास से एक मोबाइल भी मिला, लेकिन वह टूट चुका था। पर्स से दो एटीएम कार्ड भी पुलिस को मिले हैं। वहीं पीयूष की पत्नी ने मैरून कलर की साड़ी पहन रखी थी। उसके पैरों में बिछिया भी थी। पुलिस ऑफिसर्स का कहना है कि फैमिली मेंबर्स को घटना की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है. 

Suicide को लेकर पुलिस उलझन में
पीयूष कुमार यादव चंडीगढ़ में ऑडिटर के पद पर तैनात था। लेकिन अभी तक उसकी पत्नी के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस भी दंपति के सुसाइड मामले को लेकर उलझन में है। एसओ शिवकुटी का कहना है कि चंडीगढ़ में रहने वाले दंपति ने आखिरकार इलाहाबाद आ कर सुसाइड क्यों किया। पीयूष के परिजनों के आने के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा.

Pregnent थी wife
रेलवे ट्रैक पर दंपति की बॉडी बिखरी पड़ी थी। पीयूष की पत्नी की बॉडी को देखकर पता लगा कि वह पे्रगनेंट थी। टे्रन से कटने के दौरान उसके कई टुकड़े हो गये थे। पेट कटने के कारण उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की गर्दन भी कट गई थी और वह पेट से बाहर आ गया था। पीयूष की पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा भी अपनी मां के साथ ही इस दुनिया से चल बसा। वह मासूम अभी इस दुनिया में आ भी नहीं पाया था.

Family members के आने के बाद खुलेगा राज
दंपति के सुसाइड किए जाने की घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया। सुसाइड की यह गुत्थी पुलिस के  भी समझ से परे है। पुलिस को भी अब पीयूष के फैमिली मेंमबर्स के आने का इंतजार है. 


Suicide को लेकर पुलिस उलझन में

पीयूष कुमार यादव चंडीगढ़ में ऑडिटर के पद पर तैनात था। लेकिन अभी तक उसकी पत्नी के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस भी दंपति के सुसाइड मामले को लेकर उलझन में है। एसओ शिवकुटी का कहना है कि चंडीगढ़ में रहने वाले दंपति ने आखिरकार इलाहाबाद आ कर सुसाइड क्यों किया। पीयूष के परिजनों के आने के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा।

Pregnent थी wife

रेलवे ट्रैक पर दंपति की बॉडी बिखरी पड़ी थी। पीयूष की पत्नी की बॉडी को देखकर पता लगा कि वह पे्रगनेंट थी। टे्रन से कटने के दौरान उसके कई टुकड़े हो गये थे। पेट कटने के कारण उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की गर्दन भी कट गई थी और वह पेट से बाहर आ गया था। पीयूष की पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा भी अपनी मां के साथ ही इस दुनिया से चल बसा। वह मासूम अभी इस दुनिया में आ भी नहीं पाया था।

Family members के आने के बाद खुलेगा राज

दंपति के सुसाइड किए जाने की घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया। सुसाइड की यह गुत्थी पुलिस के  भी समझ से परे है। पुलिस को भी अब पीयूष के फैमिली मेंमबर्स के आने का इंतजार है.