- बाइक सवार किराना दुकानदार को अज्ञात वाहन कुचलकर निकला

- सवारियों से खचाखच भरी विक्रम साइकिल सवार से टकराकर पलटी

FATEHPUR: अलग-अलग थानान्तर्गत मार्ग दुर्घटनाओं में एक किराना दुकानदार की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हथगाम थाना क्षेत्र के सिठौरा गांव निवासी 30 वर्षीय फूलचंद्र गुप्ता पुत्र मथुराप्रसाद गुरुवार को अपने साले बाबूलाल -रामपुर थरियांव की बारात में शामिल होने शाह, गाजीपुर गया था। वहां से अ‌र्द्ध रात्रि बाद वह बाइक से वापस आ रहा था। खागा कोतवाली के महिचा मंदिर चौकी के समीप हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से पुलिया के नीचे गिरकर मौत के आगोश में समा गया। रात भर उसका शव व बाइक पुलिया के नीचे पड़ी रही। शुक्रवार को सुबह इलाकाई पुलिस ने पहुंचकर शव बरामद कर परिजनों को सूचना दी। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा रहा। मृतक की दो बेटियां काजल व रिया रो-रोकर बेहाल रहीं। बताते चलें कि मृतक की पत्नी की दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी।

उधर सवारियां भरकर टेंपो ¨बदकी के लिए आ रही थी। रास्ते में भेउली गांव के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टकराकर साइकिल से जा रहे विजय सोनकर (50) और उनकी पत्नी उर्मिला देवी (48) घायल हो गये। उधर टेंपो के अंदर बैठी सवारियां फंस गई। शोर सुनकर राहगीरों व खेतों में काम कर रहे लोगो ने घायल ललौली थाने के किर्ती खेड़ा गांव निवासी बीरेन्द्र कुमार (30) उसकी पत्नी शोभा देवी (28) व 3 वर्षीय पुत्र वीरन, मलवां थाने के पनई गांव निवासी जगरूप (50) उसकी पत्नी रानी देवी (45) व पुत्री गुडि़या देवी (23), भेउली गांव निवासी नफीसा (50) पत्नी मुश्ताक अहमद व सतगुरू (35), कंसाही गांव के रमाकांत के 4 वर्षीय पुत्र पूती आदि को टेंपो से बाहर निकाला। एम्बुलेंस के द्वारा सभी को सीएचसी इलाज के लिए लाया गया। गंभीर घायल उर्मिला देवी व नफीसा को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।