अगर आपसे पूछा जाए कि मन्ना डे का पहला प्यार क्या था तो आप बिना ज्यादा सोचे अपना जवाब म्यूजिक ही देंगे। लेकिन संगीत की दुनिया में आने से पहले वह कुश्ती और फुटबॉल के शौकीन थे। इसके अलावा उनका इंटरेस्ट वकालत में भी था तो वह इस कंफ्यूजन में भी थे कि वो वकील बनें या सिंगर। पर आखिरकार उन्होंने अपने चाचा कृष्णा चंद्र डे से इंस्पायर होकर यह डिसीजन लिया कि वो सिंगर ही बनेंगे। सिंगर बनने का डिसीजन ही काफी नहीं था फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा। ऐसे कई स्टूडेंट्स आज भी हमारे बीच में होंगे जो अपने करियर के लिए सही डिसीजन लेने में कंफ्यूजन फेस करते होंगे। जिस तरह से मन्ना डे के पास उनके चाचा की गाइडेंस थी वैसी गाइडेंस हर किसी को नहीं मिल पाती है। अगर मन्ना डे सिंगिंग की बजाय वकालत को चुनने तो शायद फिल्म इंडस्ट्री को इतना बड़ा टैलेंट न मिल पाता। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का मकसद भी स्टूडेंट्स को ऐसी ही गाइडेंस देने का है। इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है और यह एग्जाम 30 अप्रैल को होना है। इस टेस्ट को लेकर कोई कन्फ्यूजन हो तो आप हमारी वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर इस टेस्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं: आप अपनी किसी भी तरह की क्वेरी का जवाब हमें सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 6  बजे तक टोलफ्री नंबर 180030102889 पर कॉल करके ले सकते हैं:

Developing Musical Intelligence

- म्यूजिक की हेल्प से अपने लिए सही मूड क्रिएट करने की कोशिश करें। आप जो काम कर रहे हैं उसके अकॉर्डिंग म्यूजिक प्ले करें।

- अपनी आंखें बंद करके आस-पास पास हो रही आवाजों को रिकग्नाइज करने की प्रैक्टिस करें। उनका डायरेक्शन और सोर्स पता करने की कोशिश करें।

- काम करते टाइम डिफरेंट तरह के म्यूजिक प्ले करें और एक्सपेरिमेंट करें कि कौन सा म्यूजिक आपको ज्यादा सूट करेगा।

- डिफरेंट टाइप के म्यूजिक स्टाइल्स जैसे ओरिएंटल, अफ्रीकन, वेस्टर्न, क्लासिकल को सुनें और उनमें रिदम्स को डिफरेंशिएट करने की कोशिश करें।

Career option

म्यूजिकल इंटेलिजेंस वाले इंडिविजुअल्स इन फील्ड्स में  करियर बना सकते हैं।

- म्यूजिक कंपोजिंग

- क्रिएटिव एडवरटाइजिंग

- रिकॉर्डिंग स्टूडियो

- टीवी एंड रेडियो

- थिएटर

IIT FAQs

मैंने खुद को इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में रजिस्टर कर दिया है, इस टेस्ट का रिजल्ट कब अनाउंस किया जाएगा?

आईआईटी का रिजल्ट टेस्ट होने के एक महीने के अंदर डिक्लेयर कर दिया जाएगा। रिजल्ट से जुड़ी इंफॉर्मेशन आपको आईआईटी की वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर मिल जाएगी।

क्या इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के फॉम्र्स 15 अप्रैल के बाद जागरण या आईनेक्स्ट के हेड ऑफिस से मिल सकते हैं?

आईआईटी के फॉम्र्स 15 अप्रैल के बाद कहीं भी अवेलेबल नहीं होंगे। इसलिए आपको 15 तारीख से पहले ही यह फॉर्म खरीदना होगा। आईआईटी की टेस्ट डेट 30 अप्रैल है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk