India is very honest country

-मंडुवाडीह स्टेशन पर शिवगंगा ट्रेन से उतरे विदेशी का रुपयों से भरा हैंड बैग बेंच पर छूटा

--RPF के हेड कांस्टेबल ने बैग देखने के बाद विदेशी को लौटाते हुए पेश की ईमानदारी की मिसाल

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

भले ही इंडिया को बदनाम करने के लिए लोग कुछ भी कहें लेकिन यहां ईमानदार लोग और ईमानदारी दोनों जिंदा है। तभी तो शुक्रवार को मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचे इंग्लैण्ड के एक सैलानी ने कहा, इंडिया इज वेरी हॉनेस्ट कंट्री।

बैग छूट गया था बेंच पर

दरअसल मंडुआडीह स्टेशन पर नई दिल्ली से शिवगंगा एक्सप्रेस रोजाना की तरह शुक्रवार को भी आकर रुकी। इस दौरान नई दिल्ली से यात्रा कर रहे इंग्लैंड के जेराल्ड बोडेन ट्रेन से स्टेशन पर उतरे और कोच के सामने रेलवे पुलिस फोर्स की पोस्ट के पास लगी बेंच पर बैठ गए। कुछ देर बाद जेराल्ड चले गए लेकिन उनका हैंड बैग वहीं छूट गया। इस बीच वहां तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी की नजर बैग पर पड़ी। एयरलाइंस का टैग लगा होने के कारण बैग देखते ही जवान ने अपने साथियों को इसकी सूचना दी। बैग खोला गया तो उसके अंदर ख्0 हजार इंडियन करेंसी, ख्0 हजार यूरो और क्0 हजार डॉलर, पासपोर्ट, मोबाइल फोन, टैबलेट व कुछ अन्य सामान मिले। पासपोर्ट के आधार पर उक्त व्यक्ति की पहचान कर आरपीएफ ने स्टेशन परिसर और बाहर खोजबीन की तो विदेशी एक ऑटो में बैठ कर जाने की तैयारी में था। इस पर रविन्द्र ने उसे रोककर जैसे ही उसका बैग उसे लौटाया विदेशी खुशी से फूले नहीं समाया और बार बार थैंक्स और इंडिया इज ग्रेट कहते हुए बैग लेकर चला गया।