घर बनाने के लिए इस्तेमाल किया कंस्ट्रक्शन स्क्रैप
मैसाचुसेट्स में रहने वाले जे हेविट ने अपने दो ग्रैंड किड्स के लिए चार मैपल के पेड़ों पर एक ड्रीम हाउस बनाया है। इस घर को बनाने में उन्हें दो साल लगे। अपने घर के ठीक पीछे ये ट्री हाउस उन्होंने कंस्ट्रशन और में काम आने वाले समान के स्क्रैप से बनाया है जो वो एक होम डिपो से लेकर आए थे। ये करीब 40 फिट ऊंचा तीन मंजिल का घर है। 

Treehouse

घर में हैं सारी सुविधायें
पेशे से एक लाइसेंस धारी कांट्रेक्टर हेविट की एक पोती और एक पोता है। उन्होंने दोनों ग्रैंडकिड्स के लिए बनाए इस घर में सारी सुविधायें जुटायी हैं। पूरे घर को शानदार सीढ़ियों से जोड़ा गया है जो पूरी तरह सुरक्षित और पर्याप्त स्थान में बनी हैं ताकि किसी को भी किसी भी मंजिल पर जाने में कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा हर मंजिल पर ओपन डेक, एक बड़ी सी खिड़की, वैंटिलेशन की पूरी सुविधा और बिजली की व्यवस्था है। साथ ही घर के चारों ओर से घेरे हुए एक सर्पिल ढाल, एक सुंदर मचान और बड़ा सा फेमिली रूम भी है। 

Treehouse

अपने सपने को पोते पोती के सपनों घर से किया पूरा
अपने बचपन में हेविट के पास भी एक ट्री हाउस था पर वो बेहद छोटा और एक कमरे स्टोर रूम जैसा था। तभी से वे चाहते थे एक ग्रैंड ट्री हाउस बनाना जो किसी ने नासोचा हो। बाद में उनके पोते और पोती के जन्म से भी पहले उनके बेअे की बातों से एक बार फिर उन्हें ये आइडिया मिला कि कैसे एक भव्य ट्री हाउस बनाया जा सकता है। ये घर उसी सपने को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। हेविट और उनकी पत्नी ने तय किया है कि वो ये घर कभी नहीं बेचेंगे। इतना ही नहीं वे इस घर के पास ही एक और ट्री हाउस बनाने की योजना बना रहे हें जो रोप वे के जरिए मेन घर से जुड़ा होगा।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk