जांच रिपोर्ट के बाद

हाल ही में जयपुर के मशहूर नाहरगढ़ किले में एक युवक की लाश मिली है। किले में प्लास्टिक की रस्सी से लटकती लाश को लेकर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों से ही जोड़कर देख रही है। असली मामला क्या है यह तो पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा लेकिन लाश के पास ही एक चट्टान पर लिखे धमकी भरे नोट की वजह से इस घटना को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।

मामला काफी संदिग्ध

इस धमकी भरे नोट में लिखा है कि हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते पद्मावती...। ऐसे में अब यह मामला काफी संदिग्ध होता जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक का नाम चेतन सैनी है और वह जयपुर का रहने वाला है। लाश के पास से एक बैग में पर्स और मुंबई का एक टिकट मिला है। इस टिकट में युवक का नाम लिखा है। अब ऐसे में कई सवाल जेहन में उठ रहे हैं।

नाहरगढ़ किले में म‍िली लाश को लेकर उठ रहे ये सवाल,क्‍योंक‍ि पास में है लिखा...पद्मावती

उठ रहे ये सवाल

सबसे पहला सवाल यह है कि आखिर इस युवक ने इस किले के अंदर एंट्री कैसे की? युवक अकेला था या इसके साथ कोई और भी था? युवक का शव काफी ऊंचाई पर है जिससे सवाल यह है कि आखिर यह किले में इतने ऊपर क्यों आया? इसे इतने ऊपर आते हुए आखिर किसी ने क्यों नहीं देखा? अगर देखा भी तो क्यों नहीं रोका? शव जिस स्थिति में लटका मिला है वह भी संदिग्ध है।

पद्मावती से भी जुड़ा

लाश के पास पद्मावती लिखा होने से इसे फिल्म 'पद्मावती' से जोड़कर देखा जा रहा है। इस फिल्म को लेकर काफी विरोध हो रहा है और विरोध के स्वर सबसे ज्यादा राजस्थान की ओर से ही गूंज रहे हैं। विरोध कर रही करणी सेना का कहना है कि फिल्म मेकर्स ने चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती के किरदार में इतिहास से छेड़छाड़ की है। यह हरगिज नहीं बरदाश्त किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk