एक घटना से हुए प्रेरित
अविजित ने बताया कि एक दिन उनकी गाड़ी रेड लाइट पर रूकी हुई थी। तभी कुछ गरीब बच्चे उनकी गाड़ी के पास आए और पैसे मांगे के लिए शीशा खटखटाने लगे। उन्होंने उनको पैसे दिए और आगे बड़ गए। इसके बाद अविजित ने देखा कि वो सभी बच्चे कूड़े में पड़े बर्थडे पार्टी के बचे हुए सामान जैसे केक बाक्स, कैप्स, चाकू और कई डेकोरेशन के सामान आदि से खेलने लग गए। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा खेलता देखकर वो इमोशनल हो गए और तभी उन्होंने संकल्प लिया कि अब वो सड़क किनारे रहने वाले तमाम बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे।
गरीब बच्‍चो के लिए 'हैप्‍पी बर्थडे भारत'
लोगों को जोड़ा
अविजित ने संकल्प तो ले लिया था पर उनको समझ नहीं आ रहा था कि वो इसकी शुरूआत कैसे करे। इसी मुहीम की शुरूआत करने के लिए उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया कि वो दिल्ली में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों का जन्मदिन मनाना चाहते है, जिसपर लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया और इस मुहिम से जुड़ने की इच्छा भी जाहिर की। इस रिस्पॉन्स को देखते हुए अविजित ने 'हैप्पी बर्थडे भारत' नाम से एक ग्रुप बनाया जिसपर वो तमाम लोग जुड़ गए जिन्होंने इस मुहिम का पार्ट बनने के लिए इच्छा जाहिर की थी।
गरीब बच्‍चो के लिए 'हैप्‍पी बर्थडे भारत'
कैसे हो अरेंजमेंट
अविजित ने बताया की ग्रुप ज्वाइंन करने के बाद वो सभी लोग कनॉट प्लेस पर इकठ्ठा हुए और आगे की प्लानिंग करने लगे। उन सभी को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे वो इन बच्चों की बर्थडे पार्टी के अरेंज करें। काफी सोच-विचार करने के बाद उन सभी ने मिलकर प्लान बनाया और पार्टी फंड में किसी ने 500 तो किसी ने 600 रुपये कांटिब्यूट करे जिससे उन्होंने बच्चों की पहली बर्थडे पार्टी अरेंज की। अब तक करीब 200 बर्थडे पार्टिज ये ग्रुप अरेंज कर चुका है।
गरीब बच्‍चो के लिए 'हैप्‍पी बर्थडे भारत'

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk