मानसिक तनाव में आकर युवक ने उठाया कदम

गमगीन माहौल में दोनों शवों का अंतिम संस्कार

टूंडला : बाबा की मौत से मानसिक तनाव में आए नाती ने खुद को गोली मार ली। परिजन उपचार मुहैया कराते, उससे पहले ही मौत हो गई। युवक ने लाइसेंसी राइफल से आत्महत्या की। इस घटना से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया।

परिजनों ने खूब समझाया था

स्टेशन रोड अधैत भवन में 65 वर्षीय तेज सिंह दीक्षित रहते हैं। शनिवार को उन्हें एकाएक ब्रेन हेमरेज हो गया। परिजनों ने उन्हें आगरा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। बताते हैं सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई। सुबह करीब आठ बजे उनका शव अद्यैत भवन लाया गया। थोड़ी देर में तेज सिंह दीक्षित का नाती विजय प्रकाश दीक्षित उर्फ मोनू (27) पुत्र रवीश उर्फ विनोद दीक्षित भी आ गया। बाबा की मौत के बाद वह मानसिक तनाव में आ गया। परिजनों व परिचितों ने उसे खूब समझाया, लेकिन वह गुमसुम सा हो गया।

लाइसेंसी रायफल का किया यूज

इधर सुबह करीब नौ बजे विजय अपने कमरे में चला गया और घर में रखी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली। आवाज सुन लोग सन्न रह गए और कमरे की ओर दौड़े। कमरे के अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। विजय कमरे में खून से लथपथ पड़ा था। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मान व वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललित त्यागी मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम बाद पहुंचे विजय के शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया।

पहले भी किया था आत्महत्या का प्रयास :

आत्महत्या करने वाले विजय के पिता रवीश की मौत कई वर्ष पूर्व हो गई थी। बताते हैं उस दौरान भी विजय ने आत्महत्या का प्रयास किया था, मगर उसकी जान बच गई। बाबा की मौत पर नाती विजय ऐसा कर लेगा, इसका किसी को आभास नहीं था।