शनिवार से लापता है पनडुब्बी

दक्षिण कोरिया और जापान को चुनौती दे रहे उत्तर कोरिया की परमाण पनडुब्बी लापता हो गयी है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ये पनडुब्बी शनिवार को लापता हुई बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो उत्तर कोरियाई सबमरीन हमेशा अमेरिकी सैटेलाइट की निगाहों में रहती है, लेकिन ये पनडुब्बी उसके राडार से गायब हो गयी और अब इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

पूर्वी तट से हुई लापता

पता चला है कि पनडुब्बी उत्तर कोरिया पूर्वी तट से लापता हुई है। अमेरिका अभी तक यह पता नहीं लगा सका है कि पनडुब्बी किसी अन्य दिशा में जाने के कारण उसके राडार से गायब हुई है या फिर समुद्र में डूब गई है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरियाई सेना से भी इस पनडुब्बी का संपर्क टूट गया है। यह भी अंदेशा है कि अभ्यास के दौरान उसमें कोई खराबी आ गई हो। यह अमेरिका के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। क्योंकि अगर पनडुब्बी उसके रडार की जद से बाहर चली गई है और किसी हादसे का शिकार हो गयी हो तो ये अच्छे संकेत नहीं हैं। इस बीच दक्षिण कोरिया-अमेरिका के बीच युद्धाभ्यास जारी है। इस जंग में 17 हजार अमेरिकी और तीन लाख साउथ कोरियाई सैनिक हिस्सा ले रहे हैं।

तनाव के चलते बना है जंग का माहौल

7 मार्च से पोहांग में युद्ध अभ्यास शुरू होने वाला है, जिसमें आर्मी और नेवी की फौज शामिल हैं। इस युद्धाभ्यास में 55 अमेरिकी एयराफ्ट के अलावा दोनों देशों के 30 वॉरशिप भी सम्मिलित हो रहे हैं। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास से उत्तर कोरिया काफी नाराज है। और वहां कि पीपुल्स आर्मी के जनरल ने का कहना है कि अगर वे उत्तर कोरिया पर हमला करना चाहते हैं, तो खुद को जबरदस्त जवाबी कार्यवाही के लिए तैयार रखें। वे अपने दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले करने के काबिल हैं। दूसरी ओर साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने जवब में कहा है कि उत्तर कोरिया को धमकी देना बंद करना चाहिए और अपने बुरे बर्ताव को बदलना चाहिए।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk