पाकिस्तान की है यह लड़की

खबर के मुताबिक, जेहरा फिलहाल टोरंटो में है। उन्होंने लेख में पाकिस्तान में रहते हुए शादी से पहले सेक्स के अपने अनुभवों और घर पर पता चलने पर मां-बाप की प्रतिक्रिया के बारे में लिखा है। पाकिस्तान एक इस्लामिक और कट्टरपंथी देश है, जहां के लोग पोर्न देखने के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं। यह स्टेटमेंट पाकिस्तान के कल्चर को बयां करने के लिए काफी है। हम सेक्स के लिए अतिउत्साही हैं। लेकिन, फिर भी पाकिस्तान में सेक्स एक टैबू सब्जेक्ट है। हमारी मर्दवादी सोसायटी में पुरुषों का चरित्र इससे तय नहीं किया जाता, लेकिन अगर कोई मिडल क्लास फैमिली या लोअर बैकग्राउंड की लड़की शादी से पहले सेक्स करते हुए पकड़ी जाए तो हंगामा मच जाता है।

दर्जनों लोगों से बनाए संबंध

2012 में पढ़ाई के लिए कनाडा आने से पहले मैं दर्जनों लोगों के साथ सेक्शुअल रिलेशन में रह चुकी हूं। ऐसा नहीं है कि मैं इसे लेकर काफी ओपन थी। पाकिस्तान में रहते हुए मुझे काफी दबाया गया। जिंदगी के सबसे कामुक दिनों में ऐसी पाबंदियां के कारण मैं सेक्स के बारे में कुछ ज्यादा ही सोचती थी। पाकिस्तान में रहते हुए मैंने कई तरह से सेक्स किया। अपने पार्टनर के घर में, उसके पापा के ऑफिस में और सुनसान जगह पर खड़ी कार में। कई बार होटल्स का भी यूज किया। चूंकि, इस्लामाबाद में सिर्फ दो बड़े होटल हैं, जिनमें से एक है मैरिएट। इसका एक रात का किराया 150-200 डॉलर तक है, जो किसी कम उम्र के लड़के-लड़की के लिए काफी महंगा है।

एक बार पकड़ी गई थी

हालांकि, सिर्फ पैसे खर्च करके रूम बुक करना ही सबकुछ नहीं है। इसके बाद भी कई झमेले होते हैं। जिसके नाम से रूम बुक होता है, वो पहले जाता था। इसके 15 मिनट बाद दूसरा शख्स रूम में जाता, ताकि किसी को शक न हो और हम पकड़े न जाएं। अपने ब्वायफ्रेंड से मिलते हुए मैं भी एक बार पकड़ी गई थी। घरवालों ने मेरी किसी भी लड़के से बात करने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा मेरे स्कूल में और ब्वॉयफ्रेंड के पेरेंट्स को भी इस बारे में बता दिया गया था।

कुछ ने किया समर्थन, कुछ ने विरोध

कुछ लोगों ने इस साहसिक लेख के लिए हैदर का स्वागत किया है। लेखिका बीना शाह ने इस बारे में बात कर 'पाकिस्तान में सेक्स के अनकहे नियम को तोड़ने' के लिए उनकी तारीफ की है। वहीं अली मोइन नवाजिश ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, पाकिस्तानियों को मानसिक तौर पर बीमार, धरती पर सेक्स के लिए सबसे अधिक दीवानगी रखनेवाले बताना खुलकर सेक्स न कर पाने की अपनी व्यक्तिगत कुंठा निकालने का एक दयनीय प्रयास है। यूनुस नाम के फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा गया, जेहरा हैदर का लेख पढ़ा। ये अब तक का सबसे हास्यास्पद लेख है। पाकिस्तान की चर्चित स्तंभकार मेहर तरार (@MehrTarar) ने ट्वीट किया, जेहरा हैदर का विस्फोटक लेख।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk