-अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाएं, सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती

UNNAO: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मार्गो पर रविवार को हुई दुर्घटनाओं में रिश्तेदार के घर से मांगलिक उत्सव में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। अन्य दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

माखी थाना क्षेत्र के गांव विक्रमखेड़ा मजराप्यारेपुर निवासी बउवा 36 वर्ष पुत्र पंचम शनिवार को थाना अचलगंज के गांव सुपासी निवासी रिश्तेदार आजाद के घर मांगलिक उत्सव में शामिल होने गया था। रविवार भोर पहर वह बाइक से वापस अपने घर आ रहा था। बदरका चौराहा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लगभग दो घंटे बाद पुलिस मृतक की पहचान करा सकी। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक विवाहित था उसके पांचच्बच्चे हैं। पत्नी मीना का रो-रो कर बुराहाल था।

हाईवे पर डीसीएम से भ्िाड़ा ट्रक

लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर अजगैन थाना क्षेत्र में रविवार को भोर पहर लगभग 5 बजे सोनिक के निकट स्थित ढाबे पर खड़ा ट्रक चालक ने अचानक बैक दिया। इससे लखनऊ से आ रही डीसीएम उसमें भिड़ गई। इससे डीसीएम का चालक महेश 25 वर्ष पुत्र स्व। रामकुमार निवासी गंगौली गंगाघाट व क्लीनर रोहित पुत्र अजय निवासी छेरिहा थाना अचलगंज घायल हो गए। घायल चालक और क्लीनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोडवेज बस ने मारी टक्कर

शहर कोतवाली के गांव दोस्तीनगर निवासी रामबाबू 25 वर्ष पुत्र रामकिशोर गांव के ही रहने वाले मुकेश 27 पुत्र रज्जनलाल के साथ बाइक से अजगैन गया था। जहां से पूर्वाह्न लगभग 10 बजे वापस आ रहे थे। सोनिक के निकट रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना माखी के गांव बंदा खेड़ा निवासी विनय सिंह 38 वर्ष पुत्र शिवकुमार ऐरा चौराहा पर ढाबा किए हैं। रविवार को सुबह वह गांव के ही रहने वाले रज्जनसिंह 50 वर्ष के साथ ढाबे से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में बाइक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। विनय का एक पैरा टूटा होने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि रज्जन मरहम पट्टी करा घ्ार चले गए।

बाइक से उछलकर नीचे गिरे

थाना अजगैन के गांव नानाटीकुर निवासी दिलीप शुक्ल 34 वर्ष पुत्र संतोष किसी काम से मुर्तजा नगर आए थे। लौटते समय वशीरतगंज बाजार के निकट बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी क्रम में शहर के मोहल्ला इंदिरानगर निवास संतोष कुमार 60 वर्ष पुत्र अवधेश के साथ बाइक से गदनखेड़ा चौराहा जा रहे थे। वृद्धा आश्रम के सामने पीछे से टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे संतोष गिर गए उन्हें गंभीर चोट आई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।