9 साल की उम्र से शाहरूख की फैन हैं म्यूटियारा

पिछले दिनो रिलीज हुई शाहरूख की फिल्म फैन में अपने स्टार के लिए एक फैन की पागलपंती की हद दिखाई गई है। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता है पर फैंस की कई हरकतें स्टार्स को खुद उन तक खींच कर ले ही आती हैं। अगर बात बॉलीवुड के किंग की हो तो फिर कहना ही क्या है। उनके फैन दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। शाहरूख की एक ऐसी है पागल फैन इंडोनेशिया की रहने वाली 27 वर्षीय म्यूटियारा उल्फा हैरिलीटा हैं। म्यूटियारा ने बताया कि वह 9 साल की उम्र से ही शाहरुख़ खान की फैन रही हैं। उन्होंने शाहरुख की हर मूवी देखी है।

कथक की पढाई करने भारत आईं थी म्यूटियारा

2013 में म्यूटियारा स्कॉलरशिप पर अहमदाबाद के JG स्कूल में कथक की पढ़ाई करने लिए इंडिया पहली बार आईं थी। कॉलेज के दिनों की बात बताते हुए म्यूटियारा उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि शाहरुख़ खान चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के लिए हैदराबाद आए हैं तो मैं दौड़ी-दौड़ी उन्हें देखने गई पर जब मैं वहां पहुंची तब तक वो जा चुके थे। अपने कोर्स के सिलसिले में जब म्यूटियारा मुंबई गईं तो वह शाहरूख के बंग्लो मन्नत जाना नहीं भूलीं।

3 दिनों तक मन्नत के बाहर भूखी प्यासी खड़ी रही यह फैन

म्यूटियारा वहां जा कर इस मैसेज के साथ वहां खड़ी हो गईं कि मैं आपको अपनी कहानी बताये बगैर इंडोनेशिया नहीं जाने वाली हूं। इंडोनेशिया के जनरल ने म्यूटियारा को रात में अपने यहां रुकने की सलाह दी। मन्नत के सामने 2 दिन और 3 रातें सड़क पर काटने के बाद म्यूटियारा से मिलने के लिए शाहरूख ने अपने मैनेजर को उन्हें शूट पर लाने को कहा। शाहरुख़ खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से म्यूटियारा और अपनी एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें शाहरूख ने लिखा है ये कहानी बिलकुल परियों की कहानी की तरह है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk