176 रनों पर ढेर हो गई टीम इंडिया

टीम इडिया को वेस्टइंडीज ने चौथे वनडे में 11 रन से मात देकर सिरीज में खुद को बनाए रखा है। नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेले गए चौथे वनडे में इंडियन टीम 190 रन का छोटा टारगेट भी हासिल नहीं कर सकी। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की कहर बरपाती गेंदों के सामने टीम इंडिया की पारी 49.4 ओवर्स में 176 रन पर ढेर हो गई। जेसन होल्डर ने 5 विकेट झटके वहीं अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए। इस हार के बावजूद इंडिया इस सिरीज में 2-1 से आगे है और सिरीज पर कब्जा जमाने के लिए उसे आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम इंडियन अटैक के सामने 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाई थी। इंडिया की ओर से उमेश यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके थे।

रहाणे धोनी बने मैन के विलेन

टीम इंडिया की ओर से बेहद खराब बल्लेबाजी हुई। अजिंक्य रहाणे और एमएस धोनी ने हाफसेंचुरीज तो बनाईं लेकिन दोनों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। रहाणे ने जहां 91 गेंदों में 60 रन बनाए वहीं धोनी ने 114 गेंदों में 54 रन बनाए। इस धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब रही। शिखर धवन ने पांच रन तो विराट कोहली ने तीन रन बनाए। इंडिया ने 25 रन तक में दो विकेट खो दिए। फिर 22 रन बाद ही तीसरा विकेट भी गिर गया। बाद में अजिंक्य रहाणे ने 60 रन बनाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए धोनी के साथ 54 रनों की अहम साझेदारी की। फिर धोनी ने हार्दिक पांड्या के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। एमएस धोनी ने 114 गेंदों में 54 रन बनाए। आखिरी 30 गेंदों पर 31 रन की दरकार थी, लेकिन वो भी नहीं बन सके। 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी आउट हो गए और मैच इंडिया के हाथ से फिसल गया।

बल्लेबाजों पर बरसे कोहली और बांगड़

वेस्टइंडीज से मिली इस हार के लिए कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों के खराब शॉट्स सेलेक्शन को जिम्मेदार ठहराया। विराट ने मैच के बाद कहा हमने बढिय़ा गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को केवल 189 पर रोक दिया, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट्स का सेलेक्शन किया और हमने अहम समय पर विकेट गंवाए। हमें विंडीज के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने कई डॉट गेंदें डाली और हमसे गलतियां करवाईं। पिच पर अलग सी तेजी थी इसके अलावा पिच ठीक थी, हमने ही बल्ले से गलतियां की हैं। अब हमें इसे पीछे छोड़कर अगले गेम के बारे में सोचना होगा। टीम के बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कहा पिच जब इसी तरह से धीमी होती जा रही हो तो शॉट्स का सेलेक्शन आसान नहीं होता लेकिन हम तो लगातार दूसरा मैच इसी पिच पर खेल रहे थे तब भी हमने गलतियां कीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk