बर्लिन के एक बंकर में मिला था फोन

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर द्वारा इस्तेमाल किया गया यह फोन जल्द अमेरिका में नीलाम किया गया। अमेरिका में एक नीलामी के दौरान एडोल्फ हिटलर का निजी टेलीफोन 243,000 डालर में बिका। हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध में इसी टेलीफोन के जरिये कई फरमान दिए थे। बैकेलाइट से बने काले रंग के इस टेलीफोन को बाद में गहरे लाल रंग से पेंट किया गया था। इसमें हिटलर लिख दिया गया था। यह टेलीफोन हिटलर की हार के बाद वर्ष 1945 में बर्लिंन के एक बंकर से मिला था।

इतने में हुई मौत के फोन की नीलामी

टेलीफोन को नीलाम करने वाले अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन ने हिटलर के इस फोन को खरीदने वाला का नाम उजागर नहीं किया है। इसकी कीमत 200,000 डॉलर से 300,000 डॉलर के बीच रहने का अनुमान जताया गया था। टेलीफोन की नीलामी के लिए शुरआती बोली 1,00,000 डॉलर रखी गयी थी। मैरीलैंड की कंपनी ने टेलीफोन समेत करीब हजारों चीजों की नीलामी की। इनमें चीनी मिट्टी से बने अल्सेशियन कुत्ते का एक शिल्प भी शामिल है जो 24,300 डॉलर में नीलाम हुआ। दोनों विजेताओं ने टेलीफोन के जरिये ही बोली लगाई।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk