चार एकड़ में फार्म हाउस नहीं अलग देश ही बसा लिया आदमी ने
अमरीका में ऊटा के पास एक रेगिस्तान में जैक लैंडसबर्ग नाम के इस व्यक्ति ने अपना देश बनाया है। जैक ने इस देश का नाम रिपब्लिक ऑफ जाकिस्तान रखा है।

चार एकड़ में फार्म हाउस नहीं अलग देश ही बसा लिया आदमी ने
यहां जाने के लिये आपको पासपोर्ट की भी जरूरत पड़ेगी। यही नहीं जैक खुद को इस देश का राष्ट्रपति भी बताता है। चार एकड़ में बने इस देश को अब तक कहीं भी मान्यता नहीं मिली है।

चार एकड़ में फार्म हाउस नहीं अलग देश ही बसा लिया आदमी ने
इस देश से नजदीकी शहर 96 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं सबसे नजदीकी सड़क इस देश की सीमा से 24 किलोमीटर दूर है। इस जमीन को जैक ने करीब 15 साल पहले ऑनलाइन खरीदा था।

चार एकड़ में फार्म हाउस नहीं अलग देश ही बसा लिया आदमी ने
जैक ने जाकिस्तान की सुरक्षा के लिए रोबोट गार्ड की व्यवस्था भी की है। वहीं यहां के लिए पासपोर्ट भी जारी किया है। वह इसे एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में बनाना चाहता था।

चार एकड़ में फार्म हाउस नहीं अलग देश ही बसा लिया आदमी ने
जाकिस्तान की सीमा में प्रवेश के दौरान आपके पासपोर्ट में मोहर लगाने का भी प्रावधान है। जैक ने अपने इस देश का मोटो समथिंग फ्रॉम नथिंग रखा है।

चार एकड़ में फार्म हाउस नहीं अलग देश ही बसा लिया आदमी ने
जैक खुद वहां नहीं रहते हैं। साल में एक दो बार वहां जरूर जाते हैं। उनके दोस्त भी अक्सर वहां घूमने आते हैं। उन्हें भी जैक का ये देश शानदार लगता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk