BAREILLY:

आधार कार्ड बनवाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में पोस्ट ऑफिस से भी आधार कार्ड बनवाये जा सकेंगे। पब्लिक को सर्विस जल्द मिल सके इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिए जाने का काम भी पूरा हो चुका है।

 

मेन ब्रांच में सबसे पहले

सबसे पहले आधार कार्ड बनाये जाने का काम पोस्ट ऑफिस के मेन ब्रांच में शुरू होगा। इसके बाद बाकी पोस्ट ऑफिस में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। आधार कार्ड बनाये जाने के साथ ही अपडेशन का भी काम होगा। यदि, किसी के आधार कार्ड में नाम, पता या बर्थ डेट गलत है, तो उसे पोस्ट ऑफिस आकर सही करा सकता है।

 

कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग

कर्मचारियों को आधार कार्ड बनाने और अपडेशन की ट्रेनिंग दिए जाने का काम पूरा हो चुका है। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेजा गया था। इसके साथ ही यूआईडीएआई की ओर से होने वाले एग्जाम भी कर्मचारियों ने पास कर लिए हैं। इस महीने के अंत तक पोस्ट ऑफिस में आधार बनाये जाने का काम शुरू हो जाने की उम्मीद है।

 

पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाये जाने का काम होगा। कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, जो कि बेसिकली इसी काम के लिए होंगे।

रामेश्वर दयाल, एसएसपी, पोस्ट ऑफिस, मेन ब्रांच