- अस्पताल में ही मरीज बनवा सकेंगे आधार कार्ड, नि:शुल्क होगी सुविधा

>Meerut। बिना आधार कार्ड के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीजों की सहूलियत को देखते हुए अब अस्पताल में ही आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था करवा दी गई हैं। इमरजेंसी वार्ड के सामने खोले गए आधार कार्ड सेंटर का गुरुवार को अस्पताल के एसआईसी ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां आने वाले मरीजों के साथ ही अन्य लोग भी आधार कार्ड बनवा सकेंगे।

डिजिटल ट्रांजक्शन को बढ़ावा

जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, वह यहां नि:शुल्क आधार कार्ड बनवा सकते हैं। डिजिटल ट्रांजक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सभी दस्तावेजों व सरकारी काम के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है।